सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमटेकiPhone 16 Series: क्या AI के मामले में Google Pixel 9 से...

iPhone 16 Series: क्या AI के मामले में Google Pixel 9 से बेहतर होगी एप्पल की नई सीरीज? Glowtime इवेंट से पहले देखें

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

iPhone 16 Series: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली एप्पल कंपनी 9 सितंबर को अपनी Glowtime इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 16 Series को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में  iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ ही ये भी खबर है कि, इस इवेंट में Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 जैसे तमाम गैजेट्स भी पेश हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने iPhone 16 Series और अन्य गैजेट्स को लेकर कोई भी जानकार आधिकारिक रुप से नहीं दी है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, एप्पल अपनी नई सीरीज में AI दे सकता है। इस सीरीज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुकाबला Google 9 सीरीज से हो सकता है।

iPhone 16 Series में कैसा हो सकता है AI?

iPhone 16 सीरीज इन-बिल्ट AI Apple इंटेलिजेंस के रुप में मिल सकती है। इस सीरीज के Siri को ChatGPT से जोड़ा जा सकता है। Apple Intelligence के साथ IOS 18 का सपोर्ट मिल सकता है। एप्पल अपनी इस सीरीज में OpenAI का ChatGPT दे सकता है। अगर एप्पल ऐसा करता है तो ये फोन को और भी ज्यादा पावरफुल बना जाएगा। क्योंकि ChatGPT से कई तरह के काम चुटकियों में कराए जा सकते हैं। इस सीरीज के कैमरे में भी AI मिल सकता है। क्योंकि कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसलिए अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।

Google Pixel 9 Series में जोड़ा गया Gemini AI

गूगल को भी दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में गिना जाता है। कंपनी ने अभी हालहि में Google Pixel 9 Series को लॉन्च किया है। इसमें Google Tensor G4 chip दी गई है। इस सीरीज को कंपनी ने अपने Gemini AI से जोड़ा है। इसके कैमरे में भी AI मिलता है।

ChatGPT vs Gemini AI

आपको बता दें, OpenAI का ChatGPT और Gemini AI दोनों ही एक-दूसरे के कॉम्पिटिटर हैं और दूसरे को पूरी टक्कर देते हैं। क्योंकि अभी एप्पल ने अपने AI की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ChatGPT और Gemini AI से बेहतर माना गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories