बुधवार, दिसम्बर 10, 2025
होमटेकiPhone 16e: एप्पल के फोन को महाछूट पर खरीदकर करें सपना पूरा,...

iPhone 16e: एप्पल के फोन को महाछूट पर खरीदकर करें सपना पूरा, फ्लिपकार्ट से ऐसे 10 हजार से कम में खरीदें?

Date:

Related stories

iPhone 16e: अगर आप भी एप्पल के फोन को खरीदने का सपना रखते हैं, लेकिन बजट कम और कीमत ज्यादा होने के कारण इसे नहीं ले पा रहे हैं तो ये डील सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16ई 10 हजार से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। लेकिन इसके लिए ग्राहक को फ्लिपकार्ट की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

iPhone 16e की कीमत और फ्लिपकार्ट सेल

आईफोन 16ई पर फ्लिपकार्ट सेल 13 फीसदी की छूट दे रही है। जिसके बाद ये 59900 रुपए की जगह 51999 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के 7901 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एक्सिस और एसबीआई के कार्ड पर 5 फीसदी की अन्य छूट भी मिल रही है। जिनका लाभ उठाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 42950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसके बाद ये फोन 9049 रुपए में मिलेगा। इन सभी तरह की डील्स का लाभ लेने के लिए सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना होगा। जिसके बाद 10 हजार से कम में एप्पल आईफोन 16ई को खरीद सकते हैं।

आईफोन 16ई की खासियत

iPhone 16e की खासियत पर नजर डालें तो ये Apple की इंटेलिजेंस पर रन करता है। जिसकी मदद से तमाम तरह के क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं। इसके A18 चिप में भी यूजर की सहुलियत के लिए एआई दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस में 48 MP फ्यूजन कैमरा मिलता है। इससे बेहद हाई-रिज़ॉल्यूश की तस्वीरों और वीडियो को लिया जा सकता है। 48MP का रियर कौमरा 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन iOS 18 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

आईफोन 16ई के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनआईफोन 16 ई
स्टोरेज128 GB की स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा48MP रियर कैमरा 12MP का फ्रंट कामरा मिलता है।
प्रोसेसरA18 Chip, 6 Core प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

आईफोन 16 ई पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories