iPhone 17: एप्पल के अपकमिंग आईफोन 17 को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इंटरनेट पर iPhone 17 Series को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है काफी सारे लोग आईफोन 17 सीरीज की खूबियों को जानने को आतुर हैं। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल इस फोन में OLED स्क्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 का डिजाइन काफी यूनिक हो सकता है। इसके साथ ही बहुत लोग iPhone 17 Price भी जमकर खोज रहे हैं। आईफोन 17 की कीमत को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं।
iPhone 17 में मिल सकती है 120hz की रिफ्रेश रेट
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईफोन 17 में 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, iPhone 17 Series के इस वेरिएंट में सैमसंग कंपनी की डिस्प्ले दी जा सकती है। आईफोन 17 सीरीज को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि इसमें बेहतर पीक ब्राइटनेस के साथ कलर्स क्षमता में भी काफी सुधार देखने को मिल सकता है।
ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Price में कुछ बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके पीछे कारण दिया जा रहा है कि एप्पल पहली बार इसमें इन हाउस 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली है। आईफोन 17 की कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्पेक्स | आईफोन 17 की अनुमानित डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
प्रोसेसर | A19 |
बैटरी | 3279mah |
रियर कैमरा | 48MP+24MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
रिफ्रेश रेट | 120hz |
आईफोन 17 में आ सकता है 24MP का अल्ट्रावाइड कैमरा
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि iPhone 17 के कैमरे में बदलाव किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Series के इस मॉडल में पीछे की ओर डबल कैमरा सेटअप मिल सकता है। मगर आईफोन 17 सीरीज के इस वेरिएंट में डबल कैमरे का डिजाइन आईफोन 16 से काफी अलग होने की संभावना जताई जा रही है। लीक में बताया जा रहा है कि इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आईफोन 17 की कीमत या फिर इसकी खूबियों पर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।