Monday, February 10, 2025
HomeटेकiPhone 17 में क्या नहीं मिलेगा कैमरा कंट्रोल बटन? फास्ट चार्जिंग तकनीक...

iPhone 17 में क्या नहीं मिलेगा कैमरा कंट्रोल बटन? फास्ट चार्जिंग तकनीक को लेकर रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला दावा

Date:

Related stories

iPhone 17: एप्पल आईफोन 16 अपनी चमक दुनियाभर में बिखेर चुका है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल की आईफोन 16 सीरीज पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कई लोगों को यह प्रीमियम आईफोन पसंद आया, तो काफी लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया। मगर आईफोन 17 में क्या कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iPhone 17 Series के इस बेस मॉडल में कैमरा कंट्रोल बटन नहीं दिया जाएगा। वहीं, कई अन्य लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि कैमरा कंट्रोल बटन में थोड़ा सा चेंज देखने को मिल सकता है।

iPhone 17 में क्या मिलेगा कैमरा कंट्रोल बटन?

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल कंपनी आईफोन 17 को लेकर कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रही है। एप्पल कंपनी iPhone 17 Series के स्टैंडर्ड मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम के साथ ग्लासी फीनिश डिजाइन दे सकती है। हालांकि, आईफोन 17 सीरीज के बेस वेरिएंट के डिजाइन में कुछ बदलाव दिखें, इसकी संभावना कम ही है।

दरअसल, एप्पल ने आईफोन 12 के बाद से अपने रियर लुक में कुछ खास चेंज नहीं किया है। कई लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि एप्पल कंपनी कैमरा कंट्रोल बटन को बेहतर करते हुए कुछ नई चीजों को शामिल कर सकती है। कैमरा बटन दबाते हुए कैमरा में कुछ हिलता है, आने वाले आईफोन में इसमें सुधार किया जा सकता है।

स्पेक्सआईफोन 17 की लीक डिटेल्स
डिस्पले6.7 इंच
प्रोसेसरA19
बैटरी4000mah
रियर कैमरा64MP
फ्रंट कैमरा20MP

आईफोन 17 की फास्ट चार्जिंग तकनीक पर चौंकाने वाली डिटेल

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में अपकमिंग iPhone 17 की फास्ट चार्जिंग तकनीक पर चौंकाने वाली डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Series के इस बेस वेरिएंट में मौजूदा तकनीक से एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा होने से आईफोन 17 सीरीज के इस मॉडल में बेहतर फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। एप्पल 65W का वायर्ड फास्ट चार्जर लाने की तैयारी कर रही है। यह चार्जर लगभग 40 से 50 मिनट में आईफोन की बैटरी फुल चार्ज कर देगा। मगर अभी तक यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। एप्पल की ओर से कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories