iPhone Air : एप्पल 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में बेहद स्लिम आईफोन एयर को भी पेश किया गया है। अगर आप भी नई सीरीज के किसी हाईटेक मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन सेल की डील से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता है। यहां पर 256GB स्टोरेज वाला आईफोन एयर हजारों की डील पर 19900 रुपए की जगह 58850 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर ग्राहक अमेजन सेल की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा कर लेता है तो उसे ये फोन आधी कीमत पर मिल सकता है।
iPhone Air की कीमत और अमेजन डील
अमेजन सेल पर आईफोन एयर 3 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 119900 रुपए वाला फोन 116900 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 3000 रुपए बचेंगे।

इसके साथ ही अन्य बैंक डील्स भी मिल रही हैं। जिनका लाभ लिया जा सकता है। इसके साथ ही एप्पल के इस फोन पर अमेजन 58050 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसके बाद ये फोन सिर्फ 58850 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। लेकिन उसके लिए कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन पूरा करना होगा।
आईफोन एयर की खासियतें
आईफोन एयर की खूबियों पर नजर डालें तो ये बेहद पतला और हल्का है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रालाइट टाइटेनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 18MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा और 48MP फ़्यूज़न कैमरा सिस्टम दिया गया है। ये दो 2x टेलीफ़ोटो जूम से लैस है। फोटो और वीडियोग्राफी करने वालों के लिए अच्छा विकल्प है। इसमें परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए A19 Pro का प्रोसेसर मिलता है। इसकी बैटरी वीडियो प्लेबैक के साथ 27 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसमें iOS 26 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोन को पहले ज्यादा हाईटेक इसका एप्पल इंटेलिजेंस एआई बनाता है। इसकी मदद से तमाम सारे क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं।
iPhone Air के स्पेसिफिकेशन
| स्पेसिफिकेशन | iPhone Air |
| स्टोरेज | 256 GB की स्टोरेज मिलती है। |
| डिस्प्ले | 6.5 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। |
| कैमरा | 48MP का रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। |
| प्रोसेसर | A19 Chip, 6 Core प्रोसेसर से लैस है। |
| ऑपरेटिंग सिस्टम | iOS 26 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। |
आईफोन एयर पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।






