Saturday, February 8, 2025
HomeटेकiPhone SE 4: लुभावने लुक में आ सकता है सिंगल रियर कैमरा,...

iPhone SE 4: लुभावने लुक में आ सकता है सिंगल रियर कैमरा, 8GB रैम के साथ धांसू परफॉर्मेंस देगी A18 चिपसेट! जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

iPhone SE 4: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एप्पल आने वाले महीनों में आईफोन एसई 4 मॉडल को मार्केट में उतार सकती है। Upcoming iPhone के डिजाइन को लेकर कई तरह की जानकारियां चल रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग आईफोन का डिजाइन थोड़ा बहुत आईफोन 14 जैसा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस आईफोन को बेहद ही आकर्षक लुक के साथ लाने की तैयारी कर रहा है।

iPhone SE 4 में दमदार परफॉर्मेंस दे सकती है A18 चिपसेट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Upcoming iPhone का कनेक्शन आईफोन 14 के साथ हो सकता है। आईफोन एसई 4 में आईफोन 14 की तरह ही कैमरा सेटअप मिल सकता है। लीक के मुताबिक, Apple इस अपकमिंग आईफोन में बैक साइड पर 48MP का सिंगल कैमरा सेटअप दे सकता है। साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी दी जा सकती है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि एप्पल इस आईफोन में A18 चिपसेट ला सकता है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ऐसे में इसमें दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

स्पेक्सआईफोन एसई 4 की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले6.6 इंच
प्रोसेसरA18
बैटरी3500mah
रियर कैमरा 48MP
सेल्फी कैमरा12MP

आईफोन एसई 4 की संभावित कीमत

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 4 में 6.6 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले आ सकती है। Upcoming iPhone की स्क्रीन में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 90hz की रिफ्रेश रेट के साथ शानदार रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। अपकमिंग आईफोन में बड़ी बैटरी के साथ यूएसबी टाइप सी चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस फोन को सबसे अफोर्डेबल आईफोन के तौर पर पेश किया जाएगा। उधर, कुछ लीक खबरों में बताया जा रहा है कि एप्पल इस आईफोन में सिरी एआई को जोड़ सकती है। लीक के अनुसार, इस आईफोन को 40 से 50000 रुपये के आसपास अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। मगर अभी तक एप्पल की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories