Thursday, December 12, 2024
HomeटेकiQOO 13 vs Samsung Galaxy S24 Ultra: क्या आईक्यूओओ 13 का कैमरा...

iQOO 13 vs Samsung Galaxy S24 Ultra: क्या आईक्यूओओ 13 का कैमरा सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को दे पाएगा मात? जानें अंतर

Date:

Related stories

iQOO 13 vs Samsung Galaxy S24 Ultra: फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में एक धांसू फोन जल्द ही दस्तक देने के लिए तैयार है। आईक्यूओओ कंपनी आईक्यूओओ 12 के सक्सेस होने के बाद आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) को 3 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। वहीं, इंटरनेट समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह स्मार्टफोन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फोन का कैमरा लोगों को पसंद आ रहा है। ऐसे में जानिए क्या आईक्यूओओ 13 सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा (iQOO 13 vs Samsung Galaxy S24 Ultra) से बेहतर कैमरा सेटअप दे पाएगा। नीचे पढ़िए दोनों में अंतर।

iQOO 13 vs Samsung Galaxy S24 Ultra में कैसा है कैमरा

आईक्यूओओ 13 फोन के कैमरे की बात करें तो इसे रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। मोबाइल के आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन में क्वॉड कैमरा मिलता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो और 50MP का फोकल कैमरा सेंसर मिलता है। डिवाइस के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा आता है। आईक्यूओओ 13 और सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा iQOO 13 vs Samsung Galaxy S24 Ultra) के कैमरे में क्या अंतर है आप समझ गए होंगे।

आईक्यूओओ 13 और सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में अंतर

चाइनीज स्मार्टफोन आईक्यूओओ 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है।इसमें 6.82 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस और 6150mah की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 120W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस मिलता है। डिवाइस में 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आता है। यह 30 मिनट में 65 फीसदी बैटरी चार्ज कर सकता है। इसकी कीमत 98600 रुपये है।

की स्पेक्सiQOO 13 Samsung Galaxy S24 Ultra
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 EliteQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.82 इंच 6.8 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB12GB-256GB
बैटरी6150mah 5000mah
कैमरारियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा
32MP का सेल्फी कैमरा
रियर में 200MP+12MP+10 MP+50MP
12MP का सेल्फी कैमरा

आईक्यूओओ 13 और सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में से कौन बेहतर?

आईक्यूओओ 13 और सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में से Galaxy एस24 अल्ट्रा का कैमरा बेहतर फोटो देता है। मगर सैमसंग फोन की कीमत आईक्यूओओ 13 से अधिक रह सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर आईक्यूओओ 13 फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories