Monday, December 9, 2024
HomeटेकGalaxy Tab S10 Series: Samsung Black Friday Sale में गैलेक्सी टैब एस...

Galaxy Tab S10 Series: Samsung Black Friday Sale में गैलेक्सी टैब एस 10 सीरीज पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट, मिलती है बड़ी बैटरी

Date:

Related stories

Galaxy Tab S10 Series: इंडियन फोन मार्केट में सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। सैमसंग के फोन्स में काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ दमदार स्पेक्स भी देखने को मिलते हैं। साथ ही गैलेक्सी टैब एस 10 सीरीज (Galaxy Tab S10 Series) भी काफी शानदार फीचर्स के साथ आती है।

इन दिनों में सैमसंग की आधिकारिक साइट पर सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल (Samsung Black Friday Sale) चल रही है। सेल में गैलेक्सी टैब एस 10 सीरीज के दाम काफी कम हो गए हैं। कंपनी खुद एमआरपी से कम में बेच रही है। इसमें गैलेक्सी टैब एस 10 प्लस (Galaxy Tab S10 Plus) और गैलेक्सी टैब एस 10 अल्ट्रा (Galaxy Tab S10 Ultra) मॉडल शामिल हैं।

Galaxy Tab S10 पर Samsung Black Friday Sale डील

आपको बता दें कि गैलेक्सी टैब एस 10 प्लस (Galaxy Tab S10 Plus) मॉडल पर अच्छी सेविंग हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, गैलेक्सी टैब एस 10 प्लस को 101999 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर इसे 11000 रुपये की बचत के बाद 90999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें मुफ्त शिपिंग का लाभ भी मिलेगा।

Galaxy Tab S10 Specs

गैलेक्सी टैब एस 10 प्लस में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12.4 इंच की स्क्रीन और 10090mAh की बैटरी आती है। साथ में 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। टैब में 13MP+8MP का डबल रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Galaxy Tab S10 Ultra को Samsung Black Friday Sale में खरीदें

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 10 अल्ट्रा (Galaxy Tab S10 Ultra) डिवाइस खऱीदने पर 13000 रुपये की बचत हो सकती है। कंपनी ने इसे 121999 रुपये के दाम पर शोकेस किया है। मगर सेल में इसे 108999 रुपये पर अपना बना सकते हैं।

Galaxy Tab S10 Ultra Specs

गैलेक्सी टैब एस 10 अल्ट्रा में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 9300 Plus चिप मिलती है। मॉडल में 14.6 इंच की डिस्प्ले आती है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। इस मॉडल में 11200mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। वहीं, कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP+8MP का ड्यूल रियर कैमरा और 12MP का आगे की तरफ सेल्फी कैमरा आता है।

मुख्य स्पेक्सगैलेक्सी टैब एस 10 प्लसगैलेक्सी टैब एस 10 अल्ट्रा
डिस्प्ले12.4 इंच14.6 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300 PlusMediaTek Dimensity 9300 Plus
रैम-स्टोरेज12GB-256GB12GB-256GB
बैटरी10090 mAh11200 mAh
कैमराबैक साइड पर 13MP+8MP
सेल्फी के लिए 12MP
बैक साइड पर 13MP+8MP
सेल्फी के लिए 12MP

Samsung Black Friday Sale में गैलेक्सी टैब एस 10 सीरीज

साउथ कोरिया की फोन कंपनी सैमसंग ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि गैलेक्सी टैब एस 10 (Galaxy Tab S10) पर 15000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल (Samsung Black Friday Sale) 29 नवंबर तक जारी रहेगी। सेल अगले कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगर आप सैमसंग के प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं तो बिना देर किए इस सेल का फायदा उठाएं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories