Home टेक iQOO 15 5G: आ गया धाकड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सिर्फ 1 नहीं, बल्कि...

iQOO 15 5G: आ गया धाकड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सिर्फ 1 नहीं, बल्कि ये 5 खूबियां खरीदने पर कर सकती हैं मजबूर; जानें सबकुछ

iQOO 15 5G: आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल को ढेर सारी एडवांस खूबियों के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसमें दमदार प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा भी काफी आलीशान सेटअप के साथ आता है।

iQOO 15 5G, Photo Credit: Google

iQOO 15 5G: फ्लैगशिप सेगमेंट में आईक्यूओओ ने अपना धांसू मोबाइल लॉन्च कर दिया है। बुधवार को आईक्यूओओ 15 5जी ने आधिकारिक एंट्री ले ली। ऐसे में फैन्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने इसे लेकर कई बड़े दावे किए हैं। यही वजह है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। अगर आप भी इस फोन को लेने का मन बना चुके हैं, तो इसकी खूबियों पर गौर करें। इसमें एक से बढ़कर एक यूनिक स्पेक्स को शामिल किया गया है।

iQOO 15 5G की कीमत

फोन कंपनी ने आईक्यूओओ 15 5जी का शुरुआती दाम 64999 रुपये रखा है। 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 72999 रुपये है। वहीं, 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 79999 रुपये रखा गया है। यह फोन 1 दिसंबर 2025 से अमेजन पर उपलब्ध होगा।

Photo Credit: iQOO

आईक्यूओओ 15 5जी को खास बनाता है लाइव स्ट्रीमिंग असिस्टेंट फीचर

कंपनी ने बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी में पहली बार इंटरनली डेवलप किया गया गेम लाइव स्ट्रीमिंग असिस्टेंट की सुविधा दी गई है। इसमें स्मूद विज़ुअल्स, क्लीन ऑडियो और बिना किसी परेशानी के तुरंत लाइव होने की पावर देता है। इस फीचर से क्रिएटर्स को काफी लाभ हो सकता है।

पावरफुल प्रोसेसर गेमर्स को लुभाएगा

इस फोन में नया प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही पहली बार सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू3 को शामिल किया गया है, जो ग्राफिक्स एक बिल्कुल नए लेवल पर लेकर जाता है, साथ ही 144fps गेमप्ले को अधिक इमर्सिव बनाता है।

बड़ी बैटरी देर तक देगी साथ

वहीं, अगर बैटरी को परेशान रहते हैं, तो इस फोन में कोई दिक्कत नहीं होगी। कंनपी ने इसमें 7000mAh की सिलिकॉन एनोड बैटरी को जोड़ा है। यह ज्यादा स्टेबिलिटी के साथ मैराथन-लेवल का बैकअप देती है।

एडवांस कूलिंग सिस्टम मचाएगा तहलका

कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन गेमिंग के दौरान फोन को बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। इसमें देश का सबसे बड़ा सिंगल लेयर वीसी कूलिंग सिस्टम तापमान को कम रखता है। यह फीचर गेमर्स को लुभावनी लग सकती है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.85 इंच
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

अंतूतू स्कोर उड़ा सकता है गर्दा

फ्लैगशिप सेगमेंट के इस फोन में धाकड़ अंतूतू स्कोर दिया गया है। इसका अंतूतू बेंचमार्क स्कोर 4 मिलियन से अधिक है। इससे फोन प्रेशर में भी स्टेबल, ऑप्टिमाइज्ड और फास्ट रहता है।

Exit mobile version