Home टेक Realme P4X 5G: Realme GT 8 Pro के बाद एक और...

Realme P4X 5G: Realme GT 8 Pro के बाद एक और पावरफुल फोने के लिए हो जाएं तैयार, बहुत ही सस्ते में मिल सकते हैं ये महंगे फीचर्स

Realme P4X 5G: Realme GT 8 Pro फोन की लॉन्चिंग के बाद रियलमी पी 4एक्स 5जी स्मार्टफोन को जल्द पेश किया जा सकता है। इसमें बेहद पावरफुल बैटरी मिल सकती है। यहां जानें संभावित कीमत और संभावित फीचर्स।

Realme P4X 5G
Realme P4X 5G: Picture Credit: Google संभावित फोटो

Realme P4X 5G: चीनी कंपनी रियलमी ने अभी हालहि में 20 नवंबर को रियलमी जीटी 8प्रो फोन को लॉन्च किया गया है। लगभग 73000 की कीमत में पेश हुए इस फोन में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स हैं। अभी इस फोन की चर्चाएं हो ही रही थी कि, अचानक से रियलमी का अपकमिंग मोबाइल खबरों में आ गया है। रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। खास बात ये है कि, इसे 20 हजार से कम में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें रियलमी जीटी 8प्रो फोन की तरह 7000 mAh की बैटरी मिल सकती है। Realme P3X 5G की सक्सेस के बाद इसे लाया जा रहा है।

Realme P4X 5G के संभावित फीचर्स और अनुमानित कीमत

रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसे MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है।

इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसमें 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, 45W का सुपरफास्ट चार्जर मिल सकता है। ये Android 15 पर ऑपरेट कर सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें 50MP का मैन कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियलमी पी4 एक्स 5जी फोन चलते हुए ओवर हीट ना हो, इसीलिए VC Cooling का फीचर मिल सकता है। इस फोन को सबसे अलग एक साथ 18 ऐप्स चलाने की सुविधा बना सकती है। रियलमी फोन को 20 हजार से कम कीमत में लॉन्च कर सकता है।

रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन

फीचर रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
स्टोरेज8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
कैमरा50MP का मैन कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
डिस्प्ले6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है।

रियलमी पी 4एक्स 5जी फोन की फिलहाल लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपॉर्ट्स में दावा किया जा सकता है कि, इसे 12 दिसंबर 2025 को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जा सकता है।

Exit mobile version