Sunday, March 16, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10R: 30000 रुपये से कम में मल्टीटास्किंग, मोबाइल गेमिंग का...

iQOO Neo 10R: 30000 रुपये से कम में मल्टीटास्किंग, मोबाइल गेमिंग का बादशाह इस दिन देगा दस्तक, दीवाना बनाएगी 6400mah की बैटरी!

Date:

Related stories

iQOO Neo 10R: स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग और भारी-भरकम गेम खेलते हैं, तो अपकमिंग आईक्यूओओ नियो 10आर फोन आपको पसंद आ सकता है। इस फोन को काफी सारी एडवांस खूबियों से लैस किया है। इसमें धाकड़ प्रोसेसर और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स कई यूजर्स को रास आ सकते हैं। मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए यह फोन पहली च्वॉइस बन सकता है। iQOO Neo 10R Price को लेकर सोशल मीडिया पर काफी धूम-धड़ाका मचा हुआ है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत मिडरेंज कैटेगरी में दस्तक दे सकती है।

iQOO Neo 10R गेमर्स को सबसे ज्यादा लुभाएगा

स्मार्टफोन मेकर ने दावा किया है कि आईक्यूओओ नियो 10आर फोन अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट और एडवांस है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मगर फिर भी अन्य खूबियों को इसके लॉन्च के टाइम पर सामने लाया जाएगा। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स की सारी डिटेल 11 मार्च 2025 को बाहर आ सकती है। iQOO Neo 10R Price पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत मिडरेंज सेगमेंट में ग्राहकों को पसंद आ सकती है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10आर की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 3
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी6400mah
रियर कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

आईक्यूओओ नियो 10आर को खास बनाएगी 6400mah की बैटरी

अगर आप मोबाइल में अक्सर हैवी और दमदार गेमिंग का मजा लेते हैं, तो iQOO Neo 10R फोन एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। इसमें काफी जानदार खूबियां दी जा सकती हैं। यह फोन अपने सेगमेंट में मोबाइल गेमिंग का किंग बन सकता है। आईक्यूओओ नियो 10आर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें धांसू परफॉर्मेंस के साथ अल्ट्रा स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है।

फोन मेकर ने इसे Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। ऐसे में इसमें किसी भी तरह का लेग यानी परफॉर्मेंस में कमी नहीं मिलेगी। इस फोन में 6400mah की बैटरी अच्छी बैकअप दे सकती है। iQOO Neo 10R Price 30000 रुपये के भीतर रहने की संभावना है। आईक्यूओओ नियो 10आर की कीमत की सही जानकारी इसके लॉन्च पर ही सामने आएगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories