iQOO Z10R 5G : अगर आप नए साल 2026 से पहले कोई प्रीमियम कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस ऑफर को चेक कर लीजिए। ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर आईक्यू जेड 10आर फोन 2700 की महाछूट पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर कंपनी महाछूट का ऑफर दे रही है। जिसका लाभ आप जल्द से जल्द उठा सकते हैं।
iQOO Z10R 5G फोन के फ्लिपकार्ट सेल में गिरे दाम
आईक्यू जेड 10आर फोन पर फ्लिपकार्ट 11 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद ये 23499 रुपए वाला फोन 20799 रुपए में मिलेगा।

यहां पर ग्राहक के 2700 से ज्यादा रुपए बचेंगे। फ्लिपकार्ट अपनी सेल में इस बेहद स्लिम स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी दे रहा है। अगर आपके पास एक्सिस और एसबीआई के कार्ड हैं तो पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत कर सकते हैं। यहां पर 21000 से कम में 4K क्वालिटी में सेल्फी लेने वाला कैमरा फोन मिल रहा है।
आईक्यू जेड 10आर फोन का कैमरा, प्रोसेसर और अन्य खूबियां
आईक्यू जेड 10आर फोन की खासियत पर नजर डालें तो इसमें डाइमेंसिटी 7400 5G प्रोसेसर मिल रहा है। गेमर्स को ये बहुत ही अच्छी हाई स्पीड देगा। लंबे समय तक यूज करने के बाद भी ये फोन गर्म नहीं होता है, क्योंकि ये बड़े ग्रेफाइट कूलिंग एरिया से साथ आता है। ये भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन है। इसकी 6.77 इंच की डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ क्लैरिटी और 1800 nits तक की ब्राइटनेस मिल सकती है। इसमें 5700mAh की दमदार बैटरी और 44W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 32MP 4K सेल्फी कैमरा, Sony IMX882 4K OIS रियर कैमरा और Sony का रियर मेन कैमरा हाइब्रिड (OIS + EIS) एंटी-शेक के साथ 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो को सपोर्ट करता है। इसका 50MP का रियर कैमरा बहुत अच्छा है। वहीं, पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है।
आईक्यू जेड 10आर फोन के स्पेसिफिकेशन
| स्पेसिफिकेशन | आईक्यू जेड 10आर फोन |
| रैम/स्टोरेज | 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज मिल रही है। |
| डिस्प्ले | 6.77 इंच की डिस्प्ले मिल रही है। |
| कैमरा | 50MP रियर कैमरा दिया गया है। |
| बैटरी | 5700 mAh बैटरी से लैस है। |
| ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15 पर ऑपरेट करता है। |
आईक्यू जेड 10आर फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमत है, जिसे कंपनी के द्वरा कभी भी बदला जा सकता है।






