iQOO Z10R 5G: आईक्यूओओ मिडरेंज स्मार्टफोन कैटेगरी में अपना पोर्टफोलिया बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में अपना नया फोन आईक्यूओओ जेड10आर 5जी इंडिया में लॉन्च किया है। इसकी सेल अभी तक शुरू नहीं हुई है, मगर माना जा रहा है कि यह फोन लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकता है। इसका बैक पैनल डिजाइन और किफाएती दाम में प्रीमियम लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है।
iQOO Z10R 5G Price
फोन मेकर के मुताबिक, आईक्यूओओ जेड10आर 5जी की कीमत 19499 रुपये रखी गई है। मगर बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 17499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को बैंक ऑफर या फिर एक्सचेंज बोनस की डील का फायदा लेना होगा। कंपनी कस्टमर्स को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या फिर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाने का अवसर दे रही है। इसके लिए ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही कंपनी की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। इस फोन की पहली सेल 29 जुलाई 2025 से दोपहर 12 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर शुरू होगी। यह ऑफर सिर्फ 29 जुलाई 2025 तक ही वैध होगा।

iQOO Z10R 5G Specifications
अगर आप किफाएती दाम में एआई फीचर्स से लैस किसी धाकड़ स्मार्टफोन को तलाश रहे हैं, तो आपकी खोज आईक्यूओओ जेड10आर 5जी पर समाप्त हो सकती है।आईक्यूओओ जेड10आर 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें कई सारे तगड़े एआई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें गूगल सर्किल टू सर्च, एआई नोट असिस्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन और रिकॉर्डिंग को जल्दी से सारांश में बदलने के लिए एआई ट्रांसक्रिप्शन असिस्ट फीचर की सुविधा भी दी गई है।
स्पेक्स | आईक्यूओओ जेड10आर 5जी |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7400 5G |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.77 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5700mAh |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
आईक्यूओओ जेड10आर 5जी में धूम मचाएगा धमाकेदार कैमरा
वहीं, iQOO Z10R 5G फोन के कैमरे की बात करें इसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर देखने को मिलता है। साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर बढ़िया फोटो दे सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट शूटर दिया गया है। बैटरी क्षमता के लिए इसमें 5700mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर और एंड्रॉयड 15 ओएस काफी दमदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं। 6.77 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट काफी बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।