iQOO Z10R 5G: अगर आप किफाएती दाम में किसी व्लोगिंग वाले स्मार्टफोन को खोज रहे हैं, तो आपकी तलाश आईक्यूओओ जेड10आर 5जी फोन पर समाप्त हो सकती है। आईक्यूओओ जेड10आर 5जी फोन के सेल्फी कैमरे में 32MP के सेंसर के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। ऐसे में मोबाइल से व्लोगिंग करने वालों की मौज आ सकती है। इस फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस पर डिस्काउंट भी लिया जा सकता है।
iQOO Z10R 5G Price और सेल
फोन मेकर के मुताबिक, आईक्यूओओ जेड10आर 5जी की कीमत 17499 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का है। 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19499 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं, 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21499 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही फोन खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। कंपनी इस पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इस फोन की पहली सेल 29 जुलाई को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon शॉपिंग साइट पर शुरू होगी।
iQOO Z10R 5G Specifications
स्मार्टफोन निर्माता ने आईक्यूओओ जेड10आर 5जी फोन को किफाएती दाम के साथ उतारा है। इसके अलावा इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 6.77 इंच की स्लिमेस्ट क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले और IP68 और IP69 की रेटिंग भी दी है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस और Funtouch OS15 का सपोर्ट शामिल किया गया है। कंपनी इस फोन में 2 साल का सॉफ्टवेयर और 3 साल तक सेफ्टी अपडेट देगी।
स्पेक्स | आईक्यूओओ जेड10आर 5जी |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7400 5G |
ओएस | एंड्रॉयड 15 -Funtouch OS15 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.77 इंच |
बैटरी | 5700mAh |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
आईक्यूओओ जेड10आर 5जी में मिलते हैं दमदार एआई फीचर्स
किफाएती फोन iQOO Z10R 5G में 5700mAh की बैटरी के साथ 44W का वायर्ड फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। इसके रियर पैनल पर 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर जोड़ा गया है। इसके अलावा इस फोन में कई सारे दमदार एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें गूगल सर्कल टू सर्च, एआई नोट असिस्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई ट्रांसक्रिप्शन असिस्ट की खूबियां मिलती है।