शनिवार, जून 1, 2024
होमटेक13000 से कम में महंगा मजा देने आया iQoo Z9X 5G फोन,...

13000 से कम में महंगा मजा देने आया iQoo Z9X 5G फोन, कैमरे से लेकर ऑपरेटिंग सिस्टम तक सब है गजब

Date:

Related stories

iQoo Z9X 5G: चीनी कंपनी iQoo ने भारत में अपना सस्ता और टिकाऊ Qoo Z9X 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 12,999,14,499 और 15,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। इसमें 4GB+128GB , 6GB+128GB, 8GB+128GB जैसी 3 रैम और स्टोरेज मिल रही हैं।

iQoo Z9X 5G का कलर और ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फोन को Tornado Green और Storm Grey कलर में लॉन्च किया गया है। ये फोन Android 14-based Funtouch OS 14 पर ऑपरट करेगा। चलिए आपको इसके अन्य फीचर्स और खूबियों के बारे में बताते हैं।

iQoo Z9X 5G फोन के फीचर्स

फीचरiQoo Z9X 5G
डिस्प्ले 6.72-inch full–HD+ डिस्प्ले मिल रही है।
ऑपरेट Android 14-based Funtouch OS 14 पर ऑपरेट करेगा।
प्रोसेसरocta-core 4nm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल रहा है।
बैटरी/चार्जर6,000mAh battery मिलती है। 44W चार्जर मिलेगा।
स्टोरेज वेरियंट4GB+128GB , 6GB+128GB, 8GB+128GB जैसे 3 स्टोरेज वेरियंट मिलेंग। जिसकी 1TB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है।
कैमरा50-megapixel rear camera , f/1.8 aperture, 2-megapixel depth sensor , f/2.4 aperture, 8-megapixel selfie camera with an f/2.0 aperture जैसे कैमरा फीचर्स मिल रहे हैं।
सेफ्टीIP64 Dust and Water Resistance की सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।

iQoo Z9X 5G फोन की सेल कंपनी की साइट और अमेजन पर 21 मई से शुरु हो जाएगी। जिसके बाद आप इसे बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories