LinkedIn: बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर जाकर नौकरी तलाशना काफी पुराना ट्रेंड हो चुका है। आजकल अधिकतर लोग घर बैठे-बैठे ऑनलाइन वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स के जरिए अपनी पसंदीदा कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर देते हैं। आज के टाइम में काफी लोग फेमस ऑनलाइन जॉब पोर्टल लिंक्डइन का इस्तेमाल भी करते हैं। लिंक्डइन पर कई नामी और प्रमुख कंपनियों के हेड के साथ सीधी बातचीत भी हो जाती है। ऐसे में लिंक्डइन पर नौकरी तलाशना आसान है। मगर काफी लोग जॉब का आवेदन करने में देरी कर देते हैं। इस वजह से उनके हाथ से बड़ा अवसर छूट जाता है। हालांकि, अगर आप इस खबर में बताए गए तरीके को फॉलो करेंगे, तो आपको निराशा नहीं, बल्कि सबसे पहले नौकरी मिलेगी।
LinkedIn पर इस्तेमाल करें यह एक खास ट्रिक, फिर मिल जाएगी नौकरी
दरअसल, ‘YouTube’ पर ‘SarthakGupta03’ अकाउंट से एक वीडियो में लिंक्डइन पर नौकरी खोजने का सबसे अच्छा तरीका बताया गया है। बताए गए तरीके को अपनाकर आप आवेदन करने वाले पहले व्यक्ति बन सकते हैं। इससे आपको सबसे पहले वह नौकरी मिल जाएगी।
‘SarthakGupta03’ से बताया गया है कि जब भी लोग लिंक्डइन पर नौकरी तलाशते हैं, तो जॉब के नाम से नौकरी खोजते हैं। इसके बाद डेट फिल्टर लगाते हैं, बीते 24 घंटे का। इसके बाद सोचते हैं कि सबसे पहले उस जॉब के लिए अप्लाई कर देंगे। मगर ऐसा नहीं होता है। जब तक यूजर्स अप्लाई करते हैं, तो काफी लोग उस नौकरी के लिए आवेदन कर चुके होते हैं। ऐसे में काफी लोगों को पता ही नहीं होता है कि किस तरह से जॉब के लिए अप्लाई करना है।
Watch Video-
लिंक्डइन पर आवेदन करने वाले पहले व्यक्ति बनें, जानें स्टेप्स
‘SarthakGupta03’ अकाउंट की वीडियो में आगे बताया गया है कि डेट फिल्टर लगाने के बाद URL में जाना है। फिर वहा लिखा होगा ‘r86400’ इस नंबर का मतलब है 24 घंटे एंड सेकेंड्स। इस नंबर को छोटा करना है और 3600 यानी एक घंटे पर लाना है। इसके बाद जैसे ही एंटर पर क्लिक करेंगे, तो वहीं जॉब सामने आएगी, जोकि एक घंटे पहले ही पोस्ट हुई हैं। ऐसे में आप उस जॉब पर अप्लाई करके LinkedIn पर सबसे पहले अपनी पसंद की नौकरी हासिल कर सकते हैं।