Home टेक Moto G57 Power 5G: सस्ते में प्रीमियम फीचर्स का उठाएं आनंद, 7000mAh...

Moto G57 Power 5G: सस्ते में प्रीमियम फीचर्स का उठाएं आनंद, 7000mAh की बैटरी, मोटो एआई समेत ढेर सारी धांसू खूबियां; 3 दिसंबर से शुरू होगी सेल

Moto G57 Power 5G: मोटो जी57 पावर 5जी फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कई धांसू कैमरा स्पेक्स और दमदार मोटोएआई के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Moto G57 Power 5G
Moto G57 Power 5G, Photo Credit: Google

Moto G57 Power 5G: किफायती मोबाइल सेगमेंट में मोटोरोला ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। मोटो जी57 पावर 5जी फोन को इंडिया में सोमवार को लॉन्च किया गया है। ऐसे में अगर आप इन दिनों किसी बजट स्मार्टफोन को तलाश रहे हैं, तो आपकी खोज इस फोन पर खत्म हो सकती है। कंपनी ने इसमें लुभावना डिजाइन, बड़ी बैटरी, आलीशान कैमरा और दमदार मोटो एआई फीचर्स को शामिल किया है। ऐसे में यह फोन काफी लोगों का फेवरेट बन सकता है।

Moto G57 Power 5G की कीमत और सेल डेट

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि मोटो जी57 पावर 5जी मोबाइल को 12999 रुपये के प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसका असली दाम 14 999 रुपये तय किया गया है। इसकी पहली सेल 3 दिसंबर 2025 से कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर स्टार्ट होगी।

मोटो जी57 पावर 5जी में मिलती है धाकड़ खूबियां

अक्सर लोगों को किफायती फोन में एक बड़ी दिक्कत रहती है कि बैटरी की क्षमता कम होती है। मगर मोटो जी57 पावर 5जी स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 60 घंटे तक चलती है। साथ ही 30वाट का वायर्ड चार्जर दिया गया है। वहीं, फोन मेकर ने इसमें मोटो एआई का दमदार पैकेज शामिल किया है, जिससे यूजर्स के कई सारे काम आसान हो सकते हैं। कंपनी ने इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 7 आई का सपोर्ट जोड़ा है, जिससे फोन गिरने पर कम से कम नुकसान होगा।

स्पेक्समोटो जी57 पावर 5जी
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 4
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर30W
रियर कैमरा50MP+8MP+तीसरा सेंसर
सेल्फी कैमरा8MP

इसका कैमरा सेटअप लुभा सकता है दिल

उधर, फोन कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 4 प्रोसेसर को रखा गया है। यह चिपसेट बेहतर स्पीड, परफॉर्मेंस और एआई खूबियां दी गई थी। साथ ही एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट और 3 साल तक सेफ्टी अपडेट दिया जाएगा। मोबाइल के रियर पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड और एक लाइट सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ, 8एमपी का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है, जो कि काफी आलीशान फोटोग्राफी में मदद कर सकता है।

Exit mobile version