Home टेक Realme 16 Pro 5G: 6.8 इंच की धांसू डिस्प्ले घर पर देगी...

Realme 16 Pro 5G: 6.8 इंच की धांसू डिस्प्ले घर पर देगी थियेटर वाला एक्सपीरियंस, हाईटेक प्रोसेसर आते ही गेमर्स को बनाएगा दीवाना; जानें लीक्स

Realme 16 Pro 5G: रियलमी जीटी सीरीज के अलावा एक और अपकमिंग फोन को गेमर्स के लिए तैयार कर रही है। रियलमी 16 प्रो 5जी मोबाइल में धाकड़ कैमरा और नई चिपसेट देखने को मिल सकती है।

Realme 16 Pro 5G
Realme 16 Pro 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Realme 16 Pro 5G: स्मार्टफोन में कैमरा स्पेक्स की बात हो और रियलमी का नाम नहीं लिया जाए, ऐसे कैसे हो सकता है। जी हां, एक फिर रियलमी अपने जबरदस्त मोबाइल के जरिए लोगों को अपने जादू में लाना चाहती हैं। फोन कंपनी इन दिनों रियलमी 16 प्रो 5जी को लेकर चर्चा बटोर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियलमी इस बार कुछ बड़ा प्लान कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी रियलमी 16 प्रो 5जी मोबाइल आते ही धूम-धड़ाका कर सकता है।

Realme 16 Pro 5G कब तक हो सकता है लॉन्च

लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग रियलमी 16 प्रो 5जी फोन को जनवरी 2026 में लाने की योजना है। फिलहाल इंटरनेट पर अलग-अलग तरह की अटकले लगाई जा रही हैं, मगर अभी इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं है।

रियलमी 16 प्रो 5जी की संभावित प्राइस डिटेल

सोशल मीडिया पर कई लेटेस्ट पोस्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग रियलमी 16 प्रो 5जी का दाम 29999 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि, कई अन्य लीक्स की मानें, तो कंपनी इसका प्राइस 30 से 40000 रुपये के करीब तय कर सकती है।

स्पेक्सरियलमी 16 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

पावरफुल परफॉर्मेंस गेमर्स को बनाएगी दीवाना

ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रियलमी 16 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साथ ही 144 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले काफी आलीशान व्यूइंग अनुभव प्रदान कर सकती है।

वहीं, स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 4 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट जोड़ने की योजना है। इसका अंतूतू स्कोर काफी तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है। इसमें पावर के लिए 7000mAh की बैटरी गेमर्स को खूब भा सकती है। साथ में 100 वाट का वायर्ड चार्जर आने का अनुमान है। फोन के बैक पैनल पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Exit mobile version