Home ख़ास खबरें iPhone 17e: ए19 चिप और डायनामिक आइलैंड के साथ दस्तक दे सकता...

iPhone 17e: ए19 चिप और डायनामिक आइलैंड के साथ दस्तक दे सकता है एप्पल का अपकमिंग आईफोन, क्या कम कीमत पर मिलेगी फ्लैगशिप परफॉर्मेंस? जानें लीक्स

iPhone 17e: अपकमिंग आईफोन 17ई में हाईटेक ए19 चिप और डायनामिक आइलैंड आने की संभावना है। इसमें दमदार सेल्फी सेंसर और एआई फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।

iPhone 17e
iPhone 17e की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

iPhone 17e: एप्पल हमेशा से ही अपने प्रीमियम और फ्लैगशिप आईफोन के लिए फेमस रहा है। मगर टेक कंपनी ने आईफोन 16ई मॉडल उतारकर लोगों को चौंकाया। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेक कंपनी इस सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहती है। ऐसे में एप्पल आईफोन 17ई जल्द ही आलीशान एंट्री ले सकता है। इस फोन के जरिए कंपनी एक बार फिर सस्ता आईफोन उतार सकती है।

जल्द एंट्री ले सकता है iPhone 17e

हालिया लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग आईफोन 17ई को मार्च 2026 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

कितनी रह सकती है आईफोन 17ई की कीमत

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया जा रहा है कि आईफोन 17ई का प्राइस किफायती रेंज में तय किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका संभावित दाम 62650 और 80600 के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

नए आईफोन में मिल सकती है सी1 मॉडेम की सुविधा

ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17ई में ए19 चिप और डायनामिक आइलैंड डिजाइन दिया जाएगा। इसके फ्रंट में 18एमपी का सेल्फी कैमरा जोड़ने की योजना है। इसके साथ कनेक्टिविटी में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे। आगामी आईफोन में सी1 मॉडेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कंपनी की इनहाउस सेफ्टी चिप है, जिससे फोन की सेफ्टी और फीचर्स बेहतर होने की संभावना है।

स्पेक्सआईफोन 17ई की लीक खूबियां
चिपसेटA19
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.5 इंच
बैटरी4000mAh
रियर कैमरा48MP
सेल्फी कैमरा18MP

धूम मचाएंगे एप्पल इंटेलीजेंस के दमदार फीचर्स

लीक्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि टेक कंपनी ट्रेडिशनल नॉच से हटकर, पहली बार बजट मॉडल में डायनामिक आइलैंड कट-आउट लाने की तैयारी कर रही है। इससे लुक को मॉडर्न बनाते हुए कीमत को बजट में रखा जा सकता है। एप्पल इंटेलीजेंस का सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है। इसमें ऑन-डिवाइस एआई, फीचर्स, हाईटेक सिरी रिस्पॉन्स और जेनरेटिव राइटिंग टूल्स की सुविधा मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी औपचारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version