बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमटेकक्या 20000 रुपये से कम दाम में नया किंग बनेगा अपकमिंग Moto...

क्या 20000 रुपये से कम दाम में नया किंग बनेगा अपकमिंग Moto G96 5G स्मार्टफोन? लॉन्च से पहले जानें लीक प्राइस और स्पेक्स

Date:

Related stories

Moto G96 5G: एक तरफ जहां वीवो, ओप्पो, आईक्यूओओ और पोको मिडरेंज सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन के साथ धमाल मचा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, मोटोरोला कंपनी बजट कैटेगरी में धूम मचाने की तैयारी कर रहा है इसी क्रम में अपकमिंग मोटो जी96 5जी स्मार्टफोन मार्केट में कोहराम मचाने के लिए अगले कुछ में आ रहा है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला का आगामी फोन बजट श्रेणी में लोगों के दिलों पर राज कर सकता है।

Moto G96 5G Launch Date in India

फोन मेकर मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर चुका है। मोटो जी96 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 9 जुलाई 2025 रखी गई है।

Moto G96 5G Expected Price in india

इंटरनेट पर काफी लोग आगामी स्मार्टफोन मोटो जी96 5जी की प्राइस जमकर खोज रहे हैं। ऐसे में कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटो जी96 5जी की इंडिया में संभावित कीमत 20000 रुपये से कम रह सकती है। इसका दाम 16 से 19000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

Photo Credit: Google, मोटो जी96 5जी

Moto G96 5G Flipkart

स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला आधिकारिक तौर पर बता चुका है कि अपकमिंग मोटो जी96 5जी फोन को फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए उतारा जाएगा। ऐसे में मोटो जी96 5जी फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है। साथ ही कई जबरदस्त फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 50MP Sony LYT कैमरा सेंसर MotoAI के साथ आएगा। साथ ही इस फोन को Ashleigh Blue, Greener Pasture, Dresden Blue और Cattleya Orchid कलर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में एडवांस वाटर टच फीचर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स गीले हाथ होने के बाद भी फोन की स्क्रीन को आराम से स्क्रॉल कर सकेंगे।

स्पेक्समोटो जी96 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 7s Gen 2
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144Hz

मोटो जी96 5जी में मिलेगी 144Hz की रिफ्रेश रेट

अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G96 5G में 6.67 इंच की 3D कर्व्ड pOLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1600 निट्स की ब्राइटनेस और डिस्प्ले कलर बूस्ट की सुविधा मिलेगी। इसमें IP68 अंडरवाटर प्रोटेक्शन और कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories