Monday, May 19, 2025
Homeटेकटेक मार्केट में तहलका मचाने आ गया Motorola Defy 2 Rugged Phone,...

टेक मार्केट में तहलका मचाने आ गया Motorola Defy 2 Rugged Phone, कैमरे के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर्स

Date:

Related stories

Motorola Defy 2 Rugged Phone: Motorola Defy 2 के रग्ड फोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। Motorola ने यह स्मार्टफोन Bullitt Group के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है। यह फोन मिलिट्री-ग्रिड बिल्ड फीचर से लैस है। इसमें यूजर्स को सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा भी मिलेगी। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि इसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: TCL 32 INCH HD SMART TV को मात्र 439 रूपए की EMI पर आज ही लाएं घर, जल्दी करें

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि यह एक रग्ड फोन है। इसमें Octa-Core MediaTek Dimensity 930 Processor मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल रही है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल रही है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

2 साल तक मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट

कंपनी का कहना है कि वो इस स्मार्टफोन में 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रोवाइड करेगी और 5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगी।  इसे रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

क्या हैं स्पेशल फीचर्स

अगर इसके स्पेशल फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें मिलिट्री-ग्रिड बिल्ड फीचर दिया गया है। यह IP68 और IP69K Ingress प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें टू-वे सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर दिया गया है जो यूजर्स को बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में अन्य यूजर्स के साथ कॉन्टेक्ट करने की सुविधा देता है।

FeaturesMotorola Defy 2 Rugged Phone
ProcessorOcta Core MediaTek Dimensity 930 Processor
Display Size6.6 Inches
Refresh Rate120 Hz
Resolution1080 x 2408 Pixels
Screen ProtectionGorilla Glass Victus
Software Update2 Years
Security Patch Update5 Years
Operating SystemAndroid 12
Battery5000 mAh
Fast Charging15 Watt
Advance FeatureTwo-Way Satellite Communication Feature, IP68 and IP69K and Military Grid Build
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera8 MP

क्या है कीमत

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने ग्लोबली इसे $599 में उपलब्ध कराया है। भारतीय रुपयों में यह कीमत लगभग 49677 रुपए हो जाती है। इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसे केवल उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कनाडाई मार्केट में उतारा गया है। इसे भारत में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Latest stories