रविवार, अक्टूबर 5, 2025
होमटेकMotorola Edge 50 Ultra 5G: 64MP के टेलीफोटो कैमरे वाले फोन पर...

Motorola Edge 50 Ultra 5G: 64MP के टेलीफोटो कैमरे वाले फोन पर 20000 रुपये की सीधी छूट, एक्सट्रा बेनिफिट्स से हो सकता है और किफाएती; जानें डील

Date:

Related stories

Motorola Edge 50 Ultra 5G: मोटो एआई फीचर ने मोटोरोला के फोन्स को काफी एडवांस बना दिया है। अगर आप मोटोरोला मोबाइल पसंद करते हैं, तो फ्लिपकार्ट साइट से भारी छूट के साथ स्टाइलिश और बोल्ड लुक वाला मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी फोन खरीदने का गोल्डन अवसर है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। मोटो एआई की धाकड़ खूबियों के साथ मोटोरोला ने इस फोन में काफी आलीशान रियर कैमरा सेटअप दिया है। ऐसे में मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को यह मोबाइल काफी भा सकता है।

Motorola Edge 50 Ultra 5G पर 20000 रुपये का भारी डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी को 64999 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। मगर इस धांसू मॉडल पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इस वजह से फोन का कम होकर 44999 रुपये रह जाता है। यूजर्स को इस डील पर 20000 रुपये की सीधी बचत होगी। साथ ही कैशबैक और बैंक ऑफर्स के जरिए अतिरिक्त लाभ भी लिया जा सकता है।

Photo Credit: Flipkart

कैमरा सेटअप है स्मार्टफोन की आन-बान और शान

वहीं, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका कैमरा मॉड्यूल। कंपनी ने इसके पीछे की तरफ 3 कैमरे दिए हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसमें20 गुना डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है। 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 64MP का टेलीफोटो कैमरा 3 गुना ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल किया गया है। बैक पैनल पर ड्यूल एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है।

स्पेक्समोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी4500mAh
चार्जर125W
रियर कैमरा50MP+50MP+64MP
सेल्फी कैमरा50MP

मोटो एआई के साथ ये फीचर्स भी हैं आलीशान

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच की पीओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले, 144Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 चिपसेट जोड़ी है। इस वजह से फोन में बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी और 125W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल किया गया है। वहीं, मोटो एआई की वजह से यूजर्स को काफी फायदा होता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories