Motorola Edge 60 Fusion 5G: स्मार्टफोन मार्केट में हाल ही में एप्पल ने अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च की है। ऐसे में एप्पल के यूनिक फीचर्स ही इसे बाकी सबसे अलग बनाते हैं। वहीं, एंड्रॉयड फोन सेगमेंट में मोटोरोला के फोन काफी बढ़िया साबित होते हैं। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इस फोन में मोटो एआई की सुवधा के साथ कई अन्य पावरफुल खूबियों को शामिल किया है।
Motorola Edge 60 Fusion 5G Price
कंपनी ने बताया है कि मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी का प्राइस 22999 रुपये रखा गया है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए तय की गई है। वहीं, 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज वेरिएंट का दाम 24999 रुपये निर्धारित किया गया है।
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी में मजबूती के साथ मिलते हैं धांसू AI फीचर्स
फोन कंपनी ने बताया है कि Motorola Edge 60 Fusion 5G मोबाइल में मोटो AI पैक जोड़ा है। मोटो AI के जरिए सेफ की गई जानकारी को काफी तेजी से हासिल कर सकते हैं। साथ ही किसी भी नोट्स का विवरण भी जान सकते हैं। कंपनी ने इसमें मजबूत मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, गूगल जेमिनी लाइव और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा फोन का डिजाइन काफी आट्रैक्टिव और यूनिक रखा गया है।
स्पेक्स | मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 7400 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5500mAh |
रियर कैमरा | 50MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी को स्पेशल बनाता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
उधर, Motorola Edge 60 Fusion 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस देखने को मिलता है। साथ ही एक लाइट सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी है। वहीं, पावर के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ 68W का वायर्ड चार्जर देखने को मिलता है। फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। ऐसे में फोन का व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी बढ़िया है। साथ में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।