मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमटेकMotorola Edge 60 Ultra 5G: 7000mAh की बैटरी वाला फोन आते ही...

Motorola Edge 60 Ultra 5G: 7000mAh की बैटरी वाला फोन आते ही बनेगा गेमर्स का फेवरेट, एआई पावर्ड कैमरा देगा डीएसएलआर जैसा एक्सपीरियंस

Date:

Related stories

Motorola Edge 60 Ultra 5G: नए साल के साथ कई फोन कंपनियों ने खास तैयारी कर ली है। जी हां, मोटोरोला फोन कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोबाइल सीरीज एज 60 को विस्तार देने की योजना बना ली है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में ग्रैंड एंट्री ले सकता है। इसमें काफी बोल्ड और लुभावना डिजाइन मिलने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर इसकी कई खूबियां धमाल मचा रही हैं।

कब तक लॉन्च होगा Motorola Edge 60 Ultra 5G?

ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी को मार्च 2026 तक भारत में लॉन्च करने की योजना है। मगर कुछ लीक्स में बताया जा रहा है कि इसे फरवरी के आखिर तक मार्केट में लाने की संभावना है।

मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी की अनुमानित कीमत

वहीं, कुछ लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी फोन प्रीमियम श्रेणी में दस्तक दे सकता है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका संभावित प्राइस 69 999 रुपये रहने की उम्मीद है।

गेमर्स को मिलेगा जबरदस्त अनुभव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी मोबाइल में 7000mAh की बैटरी को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में यूजर्स को बैटरी लंबे टाइम तक साथ देगी। साथ ही 80W का वायर्ड चार्जर धूम मचा सकता है। इसके साथ 25W वायरलेस चार्जर भी आ सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें एक वैपर कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसकी मदद से फोन गेमर्स का पसंदीदा बन सकता है। कंपनी इसमें मोटो एआई के कई स्पेक्स भी शामिल कर सकती है।

स्पेक्समोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्लस
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

धाकड़ कैमरा सेटअप डीएसएलआर को देगा कड़ी टक्कर

उधर, कुछ अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग मोटोरोला एज 60 अल्ट्रा 5जी मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की संभावना है। इसमें 6.78 इंच की स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा मिलने का अनुमान है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें मोटो एआई पावर्ड की सुविधा मिल सकती है। ऐसे में इसमें डीएसएलआर जैसा फोटोग्राफी अनुभव मिलने का अनुमान है। फ्रंट में 32एमपी का सेल्फी सेंसर धूम मचा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories