गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमटेकNokia NX 5G मचाएगा तहलका, 300MP का प्राइमरी कैमरा, 6000mAh की बैटरी...

Nokia NX 5G मचाएगा तहलका, 300MP का प्राइमरी कैमरा, 6000mAh की बैटरी पलभर में बना लेगी दीवाना; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Nokia NX 5G: एक टाइम पर नोकिया के कीपैड फोन का दबदबा हुआ करता था। मगर धीरे-धीरे टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन ने जगह बना ली और नोकिया पीछे छूट गया। अब एक बार फिर नोकिया धमाका करने की तैयारी कर रहा है। जी हां, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया एनएक्स 5जी फोन जल्द ही दस्तक दे सकता है। इस फोन में डिजाइन से लेकर बैटरी और कैमरा तक काफी शक्तिशाली होने की संभावना है।

Nokia NX 5G Launch Date in India

हालिया लीक्स के अनुसार, नोकिया एनएक्स 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 2026 रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Nokia NX 5G Price in India

ताजा लीक्स की मानें, तो नोकिया एनएक्स 5जी का इंडिया में प्राइस 20 से 25000 रुपये के करीब रहने की आशंका है।

नोकिया एनएक्स 5जी का कैमरा और बैटरी उड़ाएंगे गर्दा

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी Nokia NX 5G में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके बैक साइड पर 300MP का प्राइमरी सेंसर और 100MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस आने की उम्मीद है। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। यह फोन को 30 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर देगा।

स्पेक्सनोकिया एनएक्स 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 6020
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा300MP+100MP
सेल्फी कैमरा50MP

नोकिया एनएक्स 5जी में मिल सकता है धांसू प्रोसेसर

इंटरनेट पर चल रहीं कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो अपकमिंग Nokia NX 5G फोन में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। साथ ही MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की संभावना है। कंपनी इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज को शामिल कर सकती है। यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, अभी तक नोकिया की तरफ से इस संबंध में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories