Nothing Ear 3: नथिंग एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी ने नथिंग ईयर 3 की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि नथिंग ईयर 3 सितंबर 2025 में ही लॉन्च होगा। नई जेनरेशन की नथिंग ईयर 3 में यूनिक डिजाइन के साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग ईयर 3 आते ही बड़ा धमाका कर सकता है।
Nothing Ear 3 Launch Date
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि नथिंग ईयर 3 की लॉन्च डेट 18 सितंबर 2025 की शाम 5:30 बजे रखी गई है।
Nothing Ear 3 Price
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग ईयर 3 का प्राइस 10000 रुपये के करीब रहने की संभावना है। ऐसे में नथिंग ईयर 3 को खरीदने के लिए भारी जेब तैयार रखनी होगी।
नथिंग ईयर 3 में मिल सकता है स्टाइलिश और लुभावना डिजाइन
लेटेस्ट मीडिया लीक्स के अनुसार, Nothing Ear 3 में सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ कई रंगों का विकल्प देखने को मिल सकता है। ईयर 3 में मैट और ग्लास फिनिश इसे क्लासी और प्रीमियम बना सकती है। नथिंग ईयर 3 का साइज कॉम्पैक्ट रहने की आशंका है। कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि नथिंग ईयर 3 का लुक एयरपॉड्स जैसा रह सकता है। ऐसे में काफी नथिंग फैन को इसका बेसब्री से इंतजार है।
नथिंग ईयर 3 में धूम मचा सकते हैं ये एडवांस फीचर्स
वहीं, कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो Nothing Ear 3 में कई सारी हाईटेक खूबियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वजह से नथिंग के यह TWS आते ही मार्केट पर राज कर सकते हैं। नथिंग ईयर 3 में हाई रेज वायरलेस ऑडियो, बेहतर ANC सिस्टम, चैटजीपीटी इंटीग्रेशन और बढ़िया साउंड क्वालिटी मिलने की संभावना है। अभी तक नथिंग ईयर 3 के किसी भी फीचर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।