Nothing Phone 3a: यूनिक डिजाइन के साथ नथिंग फोन 3ए स्मार्टफोन धमाका कर चुका है। अगर आप नथिंग फोन 3ए को खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसका कैमरा फोटोग्राफर्स को पसंद आ सकता है। फोन मेकर ने इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे खास खूबियों के साथ दिए हैं।
अगर आप फोन से फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो इस स्टाइलिश नए नवेले मोबाइल पर एक नजर डाल सकते हैं। कंपनी ने इसमें 50MP का पेरिस्कोप लेंस खास तौर पर मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को ध्यान में रखकर पेश किया है। Nothing Phone 3a 30000 रुपये से कम रखी गई है। ऐसे में नथिंग 3ए की कीमत काफी ग्राहकों को प्रभावित कर सकती है।
Nothing Phone 3a को खास बनाता है 50MP का पेरिस्कोप लेंस
आजकल काफी लोग मोबाइल से अच्छी फोटो खींचना चाहते हैं, ऐसे में वो आईफोन की तरफ जाते हैं। मगर नथिंग फोन 3ए का कैमरा आपको निराश नहीं करेगा। नथिंग फोन 3ए में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस 2.55 इंच के सेंसर साइज के साथ आता है। ऐसे में इसमें 3 गुना ऑप्टिकल जूम और 60 गुना अल्ट्रा जूम की सुविधा मिलती है।
नथिंग ने इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शूटर दिया है। वहीं, कंपनी ने इसमें 32MP का सेल्फी शूटर लेंस जोड़ा है, जोकि काफी क्लीयर फोटो देता है। Nothing 3a Price मिडरेंज कैटेगरी में धमाका कर सकती है। नथिंग 3ए की कीमत नथिंग यूजर्स को हैरान कर सकती है।
स्पेक्स | नथिंग फोन 3ए |
प्रोसेसर | Snapdragon 7s Gen 3 |
बैटरी | 5000mah |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
स्क्रीन | 6.77 इंच |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
नथिंग फोन 3ए को फेवरेट बनाएगा Essential Space फीचर
स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि Nothing Phone 3a का Essential Space फीचर एआई फीचर से लैस है। इसमें फोटो, रिकॉर्डिंग, टेक्स्ट को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा। नथिंग फोन 3ए में एआई इंटीग्रेशने के लिए सर्कल टू सर्च, गूगल जेमिनी, स्मार्ट कनेक्शन और कई अन्य पावरफुल फीचर्स शामिल किए हैं।
नथिंग फोन 3ए में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 12GB रैम मिलती है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है। नथिंग ने इसे IP64, IP68 रेटिंग से लैस किया है। Nothing 3a Price 24999 रुपये रखी गई है। नथिंग 3ए की कीमत 27999 रुपये तक जाती है। इसकी सेल 11 मार्च 2025 से शुरू होगी।