Nothing Phone 3a Series: स्मार्टफोन में अलग डिजाइन देने वाली कंपनी नथिंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट को आधिकारिक कर दिया है। इसके साथ ही लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। नथिंग के इस फोन में स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कई सारी हाईटेक खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं। नथिंग फोन 3ए सीरीज में बड़ी डिस्प्ले के साथ बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस दिया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 3फोन में 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है।
Nothing Phone 3a Series में गर्दा उड़ा सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा
बीते कुछ समय से नथिंग फोन 3ए सीरीज को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। नथिंग फोन 3ए सीरीज को लेकर चल रही हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे काफी यूनिक डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा फ्रंट कैमरे से फोटोग्राफी करने वालों को खूब पसंद आ सकता है। इसके लिए कैमरे में अल्ट्रा वाइड एंगल मिल सकता है।
Nothing Phone 3 में रियर साइड पर डबल कैमरा आने की संभावना है। नथिंग फोन 3 में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर आने की खबरे हैं। कैमरा सेंसर में OIS के साथ ऑटोफोकस की सुविधा मिलने की जानकारी है।
Nothing Phone 3a Series की लॉन्च डेट का खुलासा
अगर आप भी नथिंग फोन 3ए सीरीज फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी जानकारी साझा कर दी है। Nothing Phone 3 को लेकर कंपनी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया है कि इसे 4 मार्च 2025 को दोपहर 3:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने वीडियो में नथिंग फोन 3 की एलईडी लाइट्स को भी दिखाया है।
देखें वीडियो-
फीचर्स | नथिंग फोन 3ए सीरीज की लीक डिटेल्स |
स्क्रीन | 6.8 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 7s Gen 3 |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 48MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
नथिंग फोन 3ए सीरीज में मिल सकती है 12GB रैम
कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Nothing Phone 3a Series में दमदार क्षमता वाला Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। Nothing Phone 3 को चलाने के लिए 5000mah की बैटरी दी जा सकती है। साथ में 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिल सकता है। इस फोन को सफेद और ब्लैक रंग में लाने की कई खबरें चल रही हैं। नथिंग फोन 3 की कीमत 30 से 40000 रुपये के आसपास हो सकती है। नथिंग ने फिलहाल इसके फीचर्स और कीमत की कोई सूचना शेयर नहीं की है।