Saturday, April 19, 2025
HomeटेकOnePlus 13R: होली के बाद Flipkart Sale में करें तगड़ी सेविंग, पावरफुल...

OnePlus 13R: होली के बाद Flipkart Sale में करें तगड़ी सेविंग, पावरफुल फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ मिलती है 12GB RAM

Date:

Related stories

OnePlus 13R: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। होली 2025 बीतने के बाद अगर आप सोच ऑनलाइन साइट से वनप्लस का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए आ गई है। आपने सही पढ़ा, OnePlus 13R 5G (Astral Trail, 256 GB-12 GB RAM) वेरिएंट को Flipkart Sale से अपना बनाया जा सकता है। वनप्लस 13आर फोन खरीदते हैं, तो आपको तगड़ी छूट के साथ काफी लाभ मिल सकता है। फ्लिपकार्ट सेल का यह आलीशान ऑफर किसी भी खरीदार को लुभा सकता है।

OnePlus 13R पर 6 फीसदी छूट लेने का खास मौका

Flipkart Sale में वनप्लस 13आर स्मार्टफोन को हैरान करने वाली छूट पर घर पर मंगवाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में इस धाकड़ मोबाइल को 44999 रुपये के साथ उतारा गया है। मगर साइट पर यह फोन 6 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे में इस फोन का दाम गिरकर 42130 रुपये रह जाता है। इस मॉडल पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और अन्य बैंक ऑफर्स मिल सकते हैं। शॉपिंग साइट पर इस फोन को 4.5 स्टार यूजर रेटिंग दी गई है। इस डील का लाभ लेते हैं, तो हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवनप्लस 13आर की खूबियां
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी6000mAh
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वनप्लस 13आर में मिलती है 6000mAh की पावरफुल बैटरी

Flipkart Sale में OnePlus 13R के कई फीचर्स बताए गए हैं। यह फोन 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को चलाने के लिए 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर मिलता है। यह चार्जर सिर्फ 20 मिनट में ही 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ उतारा गया है। फोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस धांसू फोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 16MP का सिंगल कैमरा दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories