Thursday, January 23, 2025
HomeटेकOnePlus 13R: सिंगल रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देगा वनप्लस का...

OnePlus 13R: सिंगल रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देगा वनप्लस का जबरदस्त फोन? रिपोर्ट्स में आई चौंकाने वाली डिटेल्स

Date:

Related stories

OnePlus 13R: वनप्लस के स्मार्टफोन को बहुत सारे लोग खरीदना पसंद करते हैं। इन दिनों कंपनी अपनी आने वाली नई फोन सीरीज को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई है। अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि वनप्लस 13 फोन को 7 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके सामने आने में बहुत कम दिन बचे हैं। ऐसे में इसे लेकर कुछ न कुछ नया बाहर आ रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में OnePlus 13R को लेकर हैरान करने वाली डिटेल्स का खुलासा हुआ है।

OnePlus 13R की लीक डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 13R स्मार्टफोन को अलग लुक और खास फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि चाइनीज फोन कंपनी इस फोन को सिंगल रैम और सिंगल इंटरनल स्टोरेज 128GB में पेश कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस फ्लैगशिप फोन को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी कुछ वैसे ही फीचर्स मिल सकते हैं।

OnePlus 13R में मिल सकती हैं ये खूबियां

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि OnePlus 13R मोबाइल को Astral Trail और Nebula Noir शेड्स में लाया जा सकता है। फोन मेकर इस डिवाइस को आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर लॉन्च करेगी। इस फोन में दमदार प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoCs मिल सकता है। मोबाइल चलाने के लिए 6000mah की बैटरी और फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

फीचर्सOnePlus 13R
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 SoCs
डिस्प्ले6.78 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
बैटरी6000mah

OnePlus 13R की संभावित कैमरा स्पेक्स

खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि वनप्लस 13आर फोन में बैक साइड पर तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो सेंसर आने की अनुमानित जानकारी है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी कैमरे में कई एआई फीचर्स भी दे सकती है। मगर अभी तक कंपनी ने कुछ भी पुष्टि नहीं की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories