Tuesday, May 20, 2025
HomeटेकOnePlus 13s में बिना रूके ले सकेंगे 20 घंटे तक मनोरंजन का...

OnePlus 13s में बिना रूके ले सकेंगे 20 घंटे तक मनोरंजन का लुत्फ, वाईफाई चिपसेट के साथ गर्दा उड़ा सकते हैं पावरफुल AI फीचर्स

Date:

Related stories

OnePlus 13s: वनप्लस के पास कुछ तो जादू हैं, जो लगातार लोगों को अपने फोन से दीवाना बना रहा है। वनप्लस 13आर का जलवा अभी भी देखने को मिलता है। ऐसे में अब फोन मेकर वनप्लस 13एस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन के साथ तहलका मचाने को तैयार है। फोन मेकर ने बताया है कि वनप्लस 13एस फोन बिना रूके 20 घंटे तक मनोरंजन प्रदान कर सकता है। टेक कंपनी के इस बड़े ऐलान से स्मार्टफोन यूजर्स के बीच खलबली मच गई है और साथ ही क्रेज भी बढ़ गया है।

वनप्लस 13एस में धूम मचाएंगे ये एआई पावर्ड फीचर्स

फेमस फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि अपकमिंग OnePlus 13s फोन में इंडीपेंडिट वाईफाई चिपसेट को दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि ऐसा किसी भी फोन में पहली बार होगा। ऐसे में यूजर्स को बेहद ही कमाल की कनेक्टिविटी मिल सकती है। कई लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13एस फोन में पावरफुल AI फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसमें एआई असिस्ट, एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई टेक्स्ट और एआई मैजिक एडिटर के साथ कई आकर्षक एआई खूबियां आने की संभावना है।

OnePlus 13s Specifications

इस दमदार कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की कई खूबियों को रिवील कर दिया गया है। टेक कंपनी के मुताबिक, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा।फोन में 6.32 इंच की छोटी डिस्प्ले और ‘प्लसकी’ की सुविधा मिलेगी। इसके साथ गूगल जेमिनी का सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा। इससे यूजर्स को गूगल असिस्टेंस का सीधा लाभ मिलेगा। वनप्लस 13एस की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6200mAh की बैटरी आने की संभावना है।

स्पेक्सवनप्लस 13एस की संभावित खूबियां
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रिफ्रेश रेट120Hz
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी6200mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

OnePlus 13s Launch Date in India

बीते दिन फोन मेकर ने बताया था कि वनप्लस 13एस को अगले महीने मार्केट में उतारा जाएगा। वनप्लस 13एस की इंडिया में लॉन्च डेट 5 जून 2025 रखी गई है।

OnePlus 13s Price in India

लीक खबरों की मानें, तो वनप्लस 13एस स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी में ग्रैंड एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13एस की इंडिया में कीमत 45000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। मगर अभी तक वनप्लस ने इसके दाम को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories