Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकOnePlus 13T: क्या अलर्ट स्लाइडर की जगह आएगा एक्शन बटन? 6100mAh की...

OnePlus 13T: क्या अलर्ट स्लाइडर की जगह आएगा एक्शन बटन? 6100mAh की बैटरी, 32MP का फ्रंट कैमरा फोटोग्राफर्स के उड़ाएगा होश!

Date:

Related stories

OnePlus 13T: स्मार्टफोन में कैमरे के साथ-साथ आजकल फोन कंपनियां बैटरी और एआई फीचर्स पर भी काफी फोकस कर रही हैं। ताजा मामला हम आईक्यूओओ और वीवो के स्मार्टफोन को लेकर देख सकते हैं। इन कंपनियों ने अपने फोन में बैटरी की क्षमता को बढ़ाने पर काफी काम किया है।

ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग वनप्लस 13टी स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी पावर के साथ दस्तक दे सकता है। OnePlus 13T Launch Date की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह एक्शन बटन दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्शन बटन में कई कैमरा स्पेक्स मिल सकते हैं। इस बटन की मदद से फोटो क्लिक करने में काफी आसानी हो सकती है। अभी तक वनप्लस 13टी की लॉन्च डेट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं।

OnePlus 13T में मिल सकता है 80W का फ्लैश चार्जर

इंटरनेट पर चल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि आगामी वनप्लस 13टी स्मार्टफोन में 6100mAh की बैटरी मिल सकती है। इतनी पावर क्षमता के साथ 80W का फ्लैश चार्जर आने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, इसके साथ वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलने की भी संभावना है। OnePlus 13T Launch Date की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 6.3 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की आशंका जताई जा रही है। यूजर्स को इस फोन में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। वनप्लस 13टी की लॉन्च डेट अप्रैल के आखिर में होने की खबरें चल रही हैं। माना जा रहा है कि यह फोन सबसे पहले चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च होगा।

स्पेक्सवनप्लस 13टी की लीक खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB -256GB
स्क्रीन6.3 इंच
बैटरी6100mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

वनप्लस 13टी में धूम मचाएगी Elite चिपसेट!

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि अपकमिंग मोबाइल OnePlus 13T में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की संभावना है। यह चिपसेट काफी दमदार क्षमता के साथ धूम मचा सकती है। इसके साथ इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग सपोर्ट के साथ ग्रैंड एंट्री ले सकता है।

इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage कैटेगरी को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। OnePlus 13T Launch Date पर जमकर खोजबीन हो रही है। मगर लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है। यह सेल्फी शूटर लेंस फोटोग्राफर्स को काफी प्रभावित कर सकता है। अभी तक वनप्लस 13टी की लॉन्च डेट पर कुछ भी अंतिम नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories