Home टेक OnePlus 15 5G: वनप्लस का सबसे एडवांस फ्लैगशिप फोन इन 3 खूबियों...

OnePlus 15 5G: वनप्लस का सबसे एडवांस फ्लैगशिप फोन इन 3 खूबियों से बन सकता है बादशाह, क्या लॉन्च के बाद तुरंत खरीदना चाहिए?

OnePlus 15 5G: आगामी फोन वनप्लस 15 5जी में 3 फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो कि आते ही सभी को अपना दीवाना बना सकते हैं। इसका संभावित प्राइस लॉन्च से पहले ही सामने आ गया है।

OnePlus 15 5G
OnePlus 15 5G, Photo Credit: Google

OnePlus 15 5G: अब स्मार्टफोन में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा के साथ एआई स्पेक्स भी लोगों को लुभाती हैं। अगर आप भी नए-नए फीचर्स से लैस किसी तगड़े मोबाइल को खोज रहे हैं, तो अगले कुछ घंटों में आपके सामने वनप्लस 15 5जी फोन होगा। जी हां, वनप्लस का नया फोन आज आ रहा है। इसमें स्टाइलिश और प्रीमियम फील के साथ कई इंटरनल खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं।

वनप्लस 15 5जी की लॉन्च और संभावित प्राइस डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 15 5जी को 13 नवंबर 2025 को शाम 7 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, 8 बजे से इसकी पहली सेल स्टार्ट हो जाएगी। कई लीक्स के मुताबिक, इसका संभावित दाम 72999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है।

OnePlus 15 5G में मिलेगी धाकड़ परफॉर्मेंस

टेक कंपनी ने काफी पहले ही बता दिया था कि आगामी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें जीपीयू काफी बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ आ सकता है। ऐसे में यह फोन काफी अच्छी मल्टीटास्किंग खूबियों से लैस हो सकता है। इसमें 16जीबी रैम का विकल्प आने का अनुमान है।

बड़ी बैटरी देगी लंबे टाइम तक साथ

अगर आप फोन की कम क्षमता वाली बैटरी से परेशान हो गए हैं, तो वनप्लस 15 5जी में आपकी परेशानी दूर हो सकती है। इसमें 7300mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही 120 वाट का वायर्ड चार्जर और 50 वाट का वायरलेस चार्जर आने की उम्मीद है। ऐसे में गेमर्स से लेकर फोन पर ही वीडियो एडिटिंग करने वालों को भी यह फीचर काफी पसंद आ सकता है। दावा किया जा रहा है कि नॉर्मल इस्तेमाल पर इसकी बैटरी 1 दिन से ज्यादा चल सकती है।

स्पेक्सवनप्लस 15 5जी की अनुमानित खूबियां
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7300mAh
चार्जर120W
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

प्लस माइंड एआई से बदल सकता है यूजर्स का एक्सपीरियंस

कंपनी ने बताया है कि वनप्लस 15 5जी में प्लस माइंड के तौर पर पावरफुल एआई पैक दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को पर्सनल इंटेलीजेंस के साथ कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें गूगल जेमिनी एआई का असिस्टेंस आने की भी उम्मीद है, जोकि एआई के तहत कई धांसू स्पेक्स प्रदान कर सकता है।

Exit mobile version