बुधवार, दिसम्बर 24, 2025
होमटेकOnePlus 15R 5G vs Apple iPhone 16e: किस फ्लैगशिप फोन पर लगाएं...

OnePlus 15R 5G vs Apple iPhone 16e: किस फ्लैगशिप फोन पर लगाएं दांव? बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन मारता है बाजी; समझें अंतर

Date:

Related stories

OnePlus 15R 5G vs Apple iPhone 16e: साल 2025 समाप्त होने वाला है। साल के आखिर में बहुत सारे लोग अपनी पुरानी चीजों को बदलते हैं। इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर फोन्स तगड़े ऑफर्स के साथ बेचे जाते हैं। ऐसे में आप इस खबर में बताए गए दो फ्लैगशिप मोबाइलों के बीच अंतर को समझ सकते हैं। इससे आपको नया फोन खरीदने में आसानी हो सकती है। वनप्लस 15आर 5जी बनाम एप्पल आईफोन 16ई दोनों ही दमदार प्रीमियम फोन हैं।

OnePlus 15R 5G vs Apple iPhone 16e: कीमत में कितना अंतर

अगर इन दोनों फोन्स की कीमत की बात करें, तो हालिया लॉन्च एंड्रॉयड स्मार्टफोन वनप्लस 15आर 5जी का प्राइस लगभग 48000 रुपये रखी गई है। वहीं, एप्पल आईफोन 16ई का दाम 52000 रुपये के करीब तय किया गया है। हालांकि, इनका प्राइस अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भिन्न-भिन्न रह सकता है।

वनप्लस 15आर 5जी में मिलती हैं ये आलीशान खूबियां

अगर वनप्लस 15आर 5जी की खूबियों की बात करें, तो इसमें सबसे एडवांस चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 को शामिल किया गया है। 6.83 इंच की डिस्प्ले के साथ 165Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन और बढ़िया ब्राइटनेस मिलती है। पावर के लिए 7400mAh की बैटरी और 80W वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा मिलता है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी लेंस और 8एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। जबकि आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग शूटर रखा गया है।

एप्पल आईफोन 16ई की दमदार खासियतें

दूसरी ओर, एप्पल आईफोन 16ई प्रीमियम फोन में एप्पल ए18 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। साथ ही बैजल लैस नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन चलाने के लिए 3961mAh की बैटरी औऱ 20W का वायर्ड चार्जर शामिल किया गया है। पीछे की तरफ, 48एमपी का सिंगल कैमरा देखने को मिलता है। इसमें 10 गुना डिजिटल जूम की सुविधा दी गई है। साथ ही सामने की तरफ 12एमपी का सेल्फी सेंसर रखा गया है।

स्पेक्सवनप्लस 15आर 5जीएप्पल आईफोन 16ई
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5एप्पल ए18
रैम-स्टोरेज12GB-512GB8GB-512GB
डिस्प्ले6.83 इंच6.1 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz60Hz
बैटरी7400mAh3961mAh
चार्जर80W20W
रियर कैमरा50MP+8MP48MP
सेल्फी कैमरा32MP12MP

नए साल में किस प्रीमियम फोन को खरीदना रहेगा सही?

बहुत सारे लोग नए साल से पहले ऑनलाइन ऑफर्स देखकर आकर्षित हो जाते हैं। मगर फोन का चुनाव गलत कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप किसी फ्लैगशिप को तलाश रहे हैं, तो वनप्लस 15आर 5जी बनाम एप्पल आईफोन 16ई में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। डिस्प्ले और बैटरी के मामले में वनप्लस बाजी मार जाता है। जबकि परफॉर्मेंस और डिजाइन में दोनों फोन्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी का भी चयन कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories