सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकOnePlus 15R के साथ होगा बड़ा धमाका! तहलका मचाएंगे 8000mAh की बैटरी...

OnePlus 15R के साथ होगा बड़ा धमाका! तहलका मचाएंगे 8000mAh की बैटरी और 165Hz की रिफ्रेश रेट, लीक में सामने आई धाकड़ खूबियां

Date:

Related stories

OnePlus 15R: फेमस फोन कंपनी वनप्लस अपनी पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज में विस्तार करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में अपकमिंग वनप्लस 15आर स्मार्टफोन बड़ा धमाका कर सकता है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 15आर में बेहद ही यूनिक डिजाइन, दमदार बैटरी पावर, धांसू कैमरा सेटअप और कई हाईटेक स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही एआई फीचर्स भी धूम मचा सकते हैं।

OnePlus 15R Launch Date in India

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास करें, तो दावा किया गया है कि आगामी वनप्लस 15आर की इंडिया में लॉन्च डेट जनवरी 2026 हो सकती है।

OnePlus 15R Price in India

वहीं, कई अन्य लीक्स में जोर दिया गया है कि वनप्लस 15आर की इंडिया में कीमत 44999 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।

OnePlus 15R Specifications

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग वनप्लस 15आर फोन में 8000mAh की बैटरी दी जा सकती है। ऐसे में यूजर्स की बड़ी परेशानी हल हो सकती है। इसके साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिल सकता है। फोन कंपनी इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ 2K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन भी दे सकती है। वनप्लस 15आर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 165Hz की रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की ब्राइटनेस आने की संभावना है।

स्पेक्सवनप्लस 15आर की संभावित खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
ओएसएंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी8000mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस 15आर में मिलेगा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप

सोशल मीडिया पर कई लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग OnePlus 15R फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दी जा सकती है। इसके साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की आशंका है। वहीं, रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल सेंसर देखने को मिल सकता है। कंपनी इसके फ्रंट में 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा जोड़ सकती है। इसके अलावा इस फोन में वनप्लस AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन का अपडेटिड वर्जन, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन 2.0 समेत कई पावरफुल स्पेक्स जोड़े जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक वनप्लस की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories