मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमटेकOnePlus 15T: स्लिम बॉडी, 7500mAh की बड़ी बैटरी और Gen 5 के...

OnePlus 15T: स्लिम बॉडी, 7500mAh की बड़ी बैटरी और Gen 5 के प्रोसेसर से क्या ये फोन मोबाइल की दुनिया का बनेगा धुरंधर?

Date:

Related stories

OnePlus 15T: वनप्लस अपने हाईटेक फीचर्स के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि, भारत में भी इसके कई सारे यूजर्स हैं। अपने इन्हीं चाहने वालों के लिए कंपनी एक बेहद शानदार स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। वनप्लस 15टी की लॉन्चिंग से पहले इसके लीक फीचर्स चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फोन को हाईटेक बनाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया है। खबरों की मानें तो ये फोन स्लिम कॉम्पेक्ट बॉडी, 7500mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

OnePlus 15T की संभावित लॉन्चिग और कीमत

वनप्लस 15टी 5जी स्मार्टफोन को कंपनी अप्रैल 2026 में पेश कर सकती है। हालंकि अभी तक इसकी लॉन्चिंग, फीचर्स और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस स्मार्टफोन को 42000 से 43000 के बीच में उताया जा सकता है।

वनप्लस 15 टी की परफॉर्मेंस और बैटरी

वनप्लस 15 टी की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 का प्रोसेसर दे सकती है। वहीं, Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। वनप्लस इसमें 7500mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर दे सकती है।

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन का पावरफुल कैमरा

वनप्लस 15टी स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल मैन कैमरे के साथ Sony IMX906 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Samsung JN5 सेंसर और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। वहीं, इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसमें एआई भी दिया जा सकता है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन मिल सकता है।

OnePlus 15T के संभावित स्पेसिफिकेशन

OnePlus 15Tसंभावित स्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज मिल सकती है।
डिस्प्ले6.32-इंच का कॉम्पैक्ट 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
सेंसर3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
सेफ्टी रेटिंगपानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिल सकती है।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories