Monday, May 19, 2025
Homeटेकस्मार्टफोन खरीदने का है मन तो जानें OnePlus Nord CE 3 Lite...

स्मार्टफोन खरीदने का है मन तो जानें OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy A54 5G में किसका कैमरा है दमदार

Date:

Related stories

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G vs Samsung Galaxy A54 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy A54 5G में कन्फ्यूज हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना आपके लिए बेहतर है तो बता दें कि इस आर्टिकल में हम इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यहां इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताया जा रहा है जिसकी मदद से आप अपनी सुविधानुसार अपने लिए स्मार्टफोन का चयन कर सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

BrandOnePlusSamsung
ModelOnePlus Nord CE 3 Lite 5GSamsung Galaxy A54 5G
Display Size6.72 Inches6.4 Inches
Display TypeIPS LCDSuper AMOLED
Display Resolution1080 x 2400 Pixels1080 x 2340 Pixels
Refresh Rate120 Hz120Hz
Operating SystemAndroid 13 based OxygenOS 13.1Android 13 based One UI 5.1
ChipsetQualcomm Snapdragon 695 5GExynos 1380
CPUOcta CoreOcta Core
GPUAdreno 619Mali-G68 MP5
Rear Camera108MP + 2MP + 2MP50MP + 12MP + 5MP
Front Camera16MP32MP
Battery TypeLithium PolymerLithium Polymer
Battery Capacity5000 mAh5000 mAh
Fast Charger67 Watt Wired, 80 percent charge in 30 min as per Advertisement25 Watt

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G vs Samsung Galaxy A54 5G की कीमतों में क्या है अंतर?

अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें तो बता दें सैमसंग के इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G की कीमत ऑफिशियल साइट पर 45999 रुपए लिस्ट की गई है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 5000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। वहीं OnePlus के Nord CE 3 Lite 5G की शुरुआती कीमत ऑफिशियल साइट पर 19999 रुपए लिस्ट की गई है। बता दें कि Samsung Galaxy A54 5G पर दिए जा रहे ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद कीमतों में बदलाव किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG के 183 लीटर वाले Refrigerator को मात्र 1691 रुपये की EMI पर मंगाएं घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Latest stories