गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमटेकOnePlus Nord CE 5 5G: फ्लैगशिप प्रोसेसर और बड़ी बैटरी बनाती हैं...

OnePlus Nord CE 5 5G: फ्लैगशिप प्रोसेसर और बड़ी बैटरी बनाती हैं इस फोन को स्पेशल, लाइफ आसान कर सकते हैं एआई फीचर्स; जानें खूबियां

Date:

Related stories

OnePlus Nord CE 5 5G: एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में अगर कोई एप्पल आईफोन को टक्कर दे पाता है, तो वो सिर्फ वनप्लस है। जी हां, ऐसा हम नहीं, बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। वनप्लस ने पिछले कुछ सालों में अपने फोन्स को काफी अपग्रेड किया है। वनप्लस 13 फोन सीरीज के साथ कंपनी ने यूजर्स को लाइफटाइम स्क्रीन की गारंटी प्रदान की थी। ऐसे में ग्राहकों का भरोसा दोबारा से वनप्लस पर हो गया है। फोन कंपनी का वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी फोन काफी दमदार खूबियों के साथ आता है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी का दाम

कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी का दाम 25499 रुपये है। हालांकि, इसकी एमआरपी 26999 रुपये निर्धारित की गई है।

OnePlus Nord CE 5 5G में मिलती है धाकड़ परफॉर्मेंस

फोन मेकर के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी मोबाइल में फ्लैगशिप प्रोसेसर शामिल किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट मिलती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी परफॉर्मेंस काफी धांसू है। साथ ही 120FPS गेमिंग अनुभव मिलता है। इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। वहीं, इसमें 7100mAh की बैटरी को जोड़ा गया है, जो नॉर्मल इस्तेमाल पर 2.5 दिन चल सकती है। कंपनी ने इसमें 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल किया है। ऐसे में अगर आप फोन में गेमिंग और कई काम एकसाथ करना पसंद करते हैं, तो यह फोन आपका अच्छा पार्टनर बन सकता है।

स्पेक्सवनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8350 Apex
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7100mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी के पावरफुल एआई फीचर्स

उधर, वनप्लस नॉर्ड सीई 5 5जी में 6.77 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। कंपनी ने इसके बैक साइड पर 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा जोड़ा है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें कई एआई फीचर्स मिलते हैं। फोन में एआई राइटर, एआई परफेक्ट शॉट, एआई अनब्लर और वनप्लस एआई सुइट की सुविधा दी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories