सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकOpenAI GPT 5: क्या आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है नया AI...

OpenAI GPT 5: क्या आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है नया AI चैटबॉट? 3 बड़ी खासियत बना सकती हैं दीवाना, Google Gemini को मिलेगी चुनौती?

Date:

Related stories

Artificial Intelligence: ये हैं 5 मुफ्त AI ऐप्स जो 2025 में आपको बंपर कमाई करने में कर सकते हैं मदद; यहां जानें पूरी डिटेल

Artificial Intelligence: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहुंच आजकल...

OpenAI GPT 5: दुनिया को लोकप्रिय एआई चैटबॉट देने वाली कंपनी ओपनएआई ने अपना नया एआई चैटबॉट ओपनएआई जीपीटी 5 रोलआउट कर दिया है। अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको एक बार इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट लोगों के काफी काम आसान कर देता है। मगर एआई कंपनियां इसके लिए ग्राहकों से मोटा पैसा वसूल करती हैं। ऐसे में काफी लोग चैटबॉट का यूज करने से वंचित रह जाते हैं। मगर ओपनएआई जीपीटी 5 को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

OpenAI GPT 5 एआई चैटबॉट में नया क्या है?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओपनएआई जीपीटी 5 अपने पुराने एआई चैटबॉट मॉडल से बेहतर काम करेगा। ओपनएआई जीपीटी 5 रियल टाइम में कामों को करने के लिए काफी बढ़िया है। ओपनएआई ने दावा किया है कि नया एआई चैटबॉट ओपनएआई जीपीटी 5 पुराने मॉडल जीपीटी-4o की तुलना में काफी बेहतर है। ओपनएआई जीपीटी 5 में सवालों के जवाब देने में सटीकता, स्पीड, लॉजिक, रीजनिंग, परेशानी का हल खोजने और इंटीग्रेटिड सिस्टम इसे काफी हाईटेक बनाता है।

ओपनएआई जीपीटी 5 यह काम करेगा आसान

चैटबॉट मेकर ओपनएआई के मुताबिक, नया एआई मॉडल OpenAI GPT 5 कोडिंग के सेक्टर में काफी एडवांस है। ऐसे में इसका लाभ सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स के साथ आम यूजर्स भी ले सकते हैं। यूजर्स इसके जरिए गेम, वेबसाइट और ऐप्स तैयार कर सकते हैं।

ओपनएआई जीपीटी 5 में मिलेगी खास सुविधा

नए एआई मॉडल OpenAI GPT 5 में चैटजीपीटी अब गूगल कैलेंडर और जीमेल से कनेक्ट हो सकता है। ऐसे में यूजर्स अपने गूगल कैलेंडर के शेड्यूल और जीमेल के आधार पर सवाल पूछ सकते हैं।

ओपनएआई जीपीटी 5 का सबसे बड़ा अपग्रेड

वहीं, कंपनी का दावा है कि OpenAI GPT 5 हेल्थ सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकता है। ओपनएआई जीपीटी 5 एआई चैटबॉट मॉडल को डॉक्टरों द्वारा निर्धारित किए गए सभी मानदंडों पर बढ़िया स्कोर मिला है। ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट डालकर उसका सारांश हासिल कर सकते हैं।

ओपनएआई जीपीटी 5 और Google Gemini में से कौन बेहतर?

कंपनी ने बताया है कि OpenAI GPT 5 मुफ्त यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। फ्री यूजर्स प्रति घंटे 10 मैसेज भेज सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को प्लस सब्सक्रिप्शन लेना होगा। दूसरी तरफ, Google Gemini एआई प्रो सब्सक्रिप्शन का लाभ मुफ्त में लिया जा सकता है। साथ ही गूगल जेमिनी की पहुंच ओपनएआई जीपीटी 5 के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में यह आप तय कीजिए कि ओपनएआई जीपीटी 5 और Google Gemini में से आपके लिए कौन सा एआई चैटबॉट मॉडल अधिक बेहतर है?

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories