OpenAI GPT 5: कई सारे टेस्ट और लंबे इंतजार के बाद ओपनएआई जीपीटी 5 एआई मॉडल को मार्केट में रोलआउट किया गया। ओपनएआई के सीईओ Sam Altman ने इसकी कई खूबियों का जमकर बखान किया। साथ ही दावा भी किया कि ओपनएआई जीपीटी 5 एआई मॉडल पुराने वाले जीपीटी4o से काफी बेहतर और स्मार्ट है। मगर अब कुछ ही दिनों में ओपनएआई जीपीटी 5 एआई मॉडल आलोचनाओं से घिर गया है। इंटरनेट पर काफी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ओपनएआई के नए एआई मॉडल को क्यों आलोचना का सामना करना पड़ रहा है? सैम ऑल्टमैन ने इस मसले पर अपना पक्ष रखा है।
OpenAI GPT 5 की आलोचना पर क्या बोले सैम ऑल्टमैन?
‘Mint’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई के सीईओ Sam Altman ने कहा कि कुछ चैटजीपीटी यूजर्स चैटबॉट के हां में हां मिलाने के तरीके के इतने आदी हो गए हैं कि जब कंपनी ने नए एआई चैटबॉट मॉडल ओपनएआई जीपीटी 5 में उसे ठीक करने की कोशिश की, तो एआई मॉडल को आलोचना का सामना करना पड़ा। सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि चैटजीपीटी हां में हां मिलाने वाला कम है और आपको अधिक आलोचनात्मक प्रतिक्रिया देता है।’
सैम ऑल्टमैन ने आगे कहा, ‘जब हम ये बदलाव कर रहे थे और यूजर्स से इस बारे में बात कर रहे थे, तो यूजर्स को यह कहते हुए सुनना बहुत दुखद था, प्लीज क्या मैं इसे वापस ले सकता हूं? मेरे जीवन में कभी किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मेरे माता-पिता ने कभी मुझे यह नहीं बताया कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं। मैं समझ सकता हूं कि यह दूसरों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों बुरा था, लेकिन यह मेरे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा था।
ओपनएआई जीपीटी 5 एआई मॉडल का मुफ्त में भी कर सकते हैं इस्तेमाल
वहीं, OpenAI GPT 5 एआई मॉडल की विशेषताओं की बात करें, तो इसे यूजर्स का नया पर्सनल असिस्टेंस बताया जा रहा है। ओपनएआई जीपीटी 5 की मदद से कोई भी यूजर आसानी से कोडिंग की शुरुआत कर सकता है। इससे सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स के साथ-साथ आम यूजर्स को भी काफी फायदा होगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह नया एआई मॉडल काफी बेहतर कोडिंग लिख सकता है। ओपनएआई जीपीटी 5 एआई मॉडल का यूज चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स भी कर सकते हैं। मगर मुफ्त में इसकी लिमिट निर्धारित की गई है। यूजर फ्री में प्रति घंटे केवल 10 मैसेज भेज सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को प्लस सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।