मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकOppo F31 Pro Plus 5G vs Vivo V60 5G: डिजाइन से लेकर...

Oppo F31 Pro Plus 5G vs Vivo V60 5G: डिजाइन से लेकर बैटरी तक में कौन मारता है बाजी? किस फोन में मिलते हैं हाईटेक कैमरा स्पेक्स; जानें अंतर

Date:

Related stories

Oppo F31 Pro Plus 5G vs Vivo V60 5G: अगले कुछ दिनों में धनतेरस, दिवाली और फिर छठ पूजा का त्योहार है। ऐसे में इस लंबे फेस्टिवल वीक में बहुत सारे लोग नया फोन तलाशते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए है। इस खबर में आपको 2 धांसू फोन्स के बीच बढ़िया अंतर मिल जाएगा। इससे आपको नया मोबाइल खरीदने में आसानी हो सकती है। ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी बनाम वीवो वी60 5जी दोनों ही काफी बढ़िया खूबियों से लैस है। मगर कौन नंबर-1 है, आइए आगे खबर में जानते हैं।

Oppo F31 Pro Plus 5G vs Vivo V60 5G: दोनों की कीमत में कितना अंतर

सबसे पहले बात कीमत की करें, तो ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी फोन का दाम कंपनी की आधिकारिक साइट पर 32999 से लेकर 34999 रुपये रखा गया है। उधर, वीवो वी60 5जी का ऑफिशियल प्राइस 36999 रुपये है। ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी बनाम वीवो वी60 5जी में कीमत के मामले में ओप्पो का फोन सस्ता पड़ता है।

ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी बनाम वीवो वी60 5जी: कैसा है डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

वहीं, अगर ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एलिम्यूनियम फ्रेम दिया गया है। साथ ही इसकी स्क्रीन पर 360 डिग्री आर्मर प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। यह फोन 1.8 मीटर की हाइट से गिरने के बाद भी सेफ रह सकता है। ऐसे में इस फोन की बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन काफी स्ट्रॉन्ग है।

उधर, वीवो वी60 5जी की बात करें, तो इसमें काफी लुभावना लुक देखने को मिलता है। फोन के बैक में बढ़िया फिनिश और 7.5mm की मोटाई होने के बाद भी इसमें बड़ी बैटरी दी गई है।

बैटरी परफॉर्मेंस में कौन मारता है बाजी

बैटरी के मामले में ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी फोन में 7000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर इसे सबसे अलग बनाता है। वहीं, वीवो के फोन में 6500mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। दोनों ही फोन्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल किया गया है। यहां भी ओप्पो का फोन वीवो पर भारी पड़ता है।

मोबाइल फोटोग्राफी के लिए किसका कैमरा बेहतर

कैमरे की बात करें, तो ओप्पो ने 50MP और 2MP सेंसर के साथ रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का लेंस दिया गया है। कैमरे में डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, एलईडी लाइट समेत कई अन्य खूबियां दी गई हैं।

वहीं, वीवो ने अपने मोबाइल के रियर में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। कंपनी ने डिवाइस के फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी सेंसर दिया है।

स्पेक्सओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जीवीवो वी60 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7 Gen 3Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB16GB-512GB
डिस्प्ले6.79 इंच6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी7000mAh6500mAh
चार्जर80W 90W 
रियर कैमरा50MP+2MP50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP50MP

किस फोन का चुनाव रहेगा बेहतर?

अंत में, ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी बनाम वीवो वी60 5जी में से किसी एक को चुनना आपके बजट, जरूरत और पसंद पर निर्भर करता है। अगर बात प्राइस की करें, तो दोनों में थोड़ा बहुत अंतर है। ऐसे में आप किसी को भी अपनी मर्जी से चुन सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories