Saturday, March 22, 2025
HomeटेकOppo Find N5: 8 इंच की डिस्प्ले, 6000mah की धांसू बैटरी के...

Oppo Find N5: 8 इंच की डिस्प्ले, 6000mah की धांसू बैटरी के साथ युवाओं को लुभाएगा फोल्डेबल फोन! कलर वेरिएंट्स का लीक में खुलासा

Date:

Related stories

Oppo Find N5: फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो भी एंट्री ले चुका है। ऐसे में फोन कंपनी एक बार फिर लोगों को लुभाने के लिए ओप्पो फाइंड एन5 को जल्द ही पेश कर सकता है। हालिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि इस फोन में 8 इंच की 2K रिजॉल्यूशन के साथ बढ़िया डिस्प्ले दी जा सकती है।

कई रिपोर्ट्स में Oppo Find N5 Release Date को लेकर जानकारी दी गई है। ओप्पो फाइंड एन5 की रिलीज डेट पर फिलहाल भिन्न-भिन्न डिटेल सामने आ रही है। Oppo Find N5 Price को लेकर इंटरनेट पर खूब खबरें चल रही हैं। इससे पता चलता है कि काफी लोग ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत जानने को लेकर बेताब हैं।

Oppo Find N5 में मिल सकती है 80W की फ्लैश चार्जिंग

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग फोल्डेबल फोन में ओप्पो फाइंड एन5 में 6000mah की धांसू बैटरी के साथ 80W की फ्लैश चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी अच्छी क्षमता के साथ धमाका कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में इसके कलर वेरिएंट्स की डिटेल सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो इस फोन को 3 कलर ऑप्शन सफेद, ब्लैक और पर्पल में उतार सकता है। इस फोन में IPX6, IPX8, IPX9 की रेटिंग जोड़ी जा सकती है। Oppo Find N5 Release Date लीक में अप्रैल 2025 बताई जा रही है। ओप्पो फाइंड एन5 की रिलीज डेट से पहले ही इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। Oppo Find N5 Price प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट के हिसाब से निर्धारित हो सकता है। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत 1 लाख रुपये के करीब भी जा सकती है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एन5 की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले8 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एन5 में तहलका मचा सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा

कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Oppo Find N5 फोल्डबेल फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकती है। इसमें 16GB रैम के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन के बैक साइड पर तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, 32MP का वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसकी रिलीज डेट पर आने वाले कुछ दिनों में अपडेट आ सकती है। इसकी कीमत 80000 रुपये से शुरू हो सकती है। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत काफी लोगों को हैरान कर सकती है। ओप्पो फाइंड एन5 की रिलीज डेट की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories