सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकOPPO Find N5 थिनेस्ट बुक स्टाइल में तहलका मचाएगा फोल्डेबल फोन! क्या...

OPPO Find N5 थिनेस्ट बुक स्टाइल में तहलका मचाएगा फोल्डेबल फोन! क्या फाइंड एन3 से पावरफुल होगा प्रोसेसर? जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

OPPO Find N5: क्या आप किसी फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं। अगर हां, तो ओप्पो का अपकमिंग मॉडल आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ओप्पो फाइंड एन5 को लेकर एक खास अपडेट सामने आई है। OPPO Find N5 Launch Date का खुलासा होने के बाद यह एक स्पेशल डिटेल। ओप्पो ने बताया है कि इस फोन को थिनेस्ट बुक स्टाइल के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। ओप्पो फाइंड एन5 लॉन्च डेट 20 फरवरी 2025 तय की गई है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में ओप्पो फाइंड एन3 के मुकाबले थोड़े एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।

OPPO Find N5 का प्रोसेसर क्या एन3 से बेहतर?

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एन5 फोल्डेबल स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दी जा सकती है। इस प्रोसेसर का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 2725577 बताया जाता है। इस प्रोसेसर में CPU, GPU, UX और फास्ट मैमोरी मिलती है। यह प्रोसेसर 4nm तकनीक पर काम करता है। वहीं, ओप्पो फाइंड एन3 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यह चिपसेट 3.2 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ चलता है। इसमें क्वॉड कोर के साथ 4nm प्रोसेसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

परफॉर्मेंस में यह चिपसेट भले ही फास्ट हो, मगर हालिया एस्पेक्ट के मामले में अब यह थोड़ा पुराना हो चुका है। ऐसे में ओप्पो फाइंड एन5 का प्रोसेसर परफॉर्मेंस के मुद्दे पर बाजी मार लेता है। OPPO Find N5 Launch Date बाहर आने के बाद इसका लुक भी रिवील हो चुका है। ओप्पो फाइंड एन5 लॉन्च डेट से पहले इसके कुछ और एडवांस फीचर्स सामने आ सकते हैं।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एन5 की संभावित खूबियांओप्पो फाइंड एन3
डिस्प्ले8 इंच7.82 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 EliteSnapdragon 8 Gen 2
बैटरी6000mah4805 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP48 MP + 48 MP + 64 MP
सेल्फी कैमरा32MP20 MP + 32 MP
रिफ्रेश रेट120hz120hz
रैम12GB16GB

ओप्पो फाइंड एन5 थिकनेस में ऑनर मैजिक वी3 को दे सकता है मात

ताजा लीक खबरों में बताया जा रहा है कि अपकमिंग OPPO Find N5 फोल्डेबल फोन में थिकनेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की बिना मोड़े थिकनेस 4mm हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन ऑनर मैजिक वी3 से बादशाहत छीन सकता है। ऑनर मैजिक वी3 फोल्डेबल फोन में 4.35mm की थिकनेस मिलती है। OPPO Find N5 Launch Date पास आने से पहले बताया जा रहा है कि इसमें 6000mah की बैटरी के साथ अल्ट्रा फ्लैश चार्जर दिया जा सकता है। कीमत की आधिकारिक डिटेल ओप्पो फाइंड एन5 लॉन्च डेट पर ही सामने आ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories