Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकOPPO Find N5: अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन इस...

OPPO Find N5: अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, क्या मिलेगा DeepSeek AI इंटीग्रेशन?

Date:

Related stories

OPPO Find N5: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो अपने पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ धमाका करने के लिए तैयार हो गया है। कंपनी ने ओप्पो फाइंड एन5 फोन की आधिकारिक लॉन्च तारीख रिवील कर दी है। ओप्पो के मुताबिक, इस फोन में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन दिया जाएगा। Oppo Find N5 Release Date 20 फरवरी 2025 सामने आते ही काफी सारे लोग Oppo Find N5 Price पर सर्च कर रहे हैं। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत पर अभी अलग-अलग जानकारियां खबरें सामने आ रही हैं। ओप्पो फाइंड एन5 की रिलीज डेट ने लोगों के उत्साह को काफी बढ़ा दिया है।

OPPO Find N5 में मिल सकता है DeepSeek AI इंटीग्रेशन

फोन कंपनी ने बताया है कि ओप्पो फाइंड एन5 फोन को सिंगापुर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन पावरफुल क्षमता, बेहतर ड्यूरेबलिटी और अल्ट्रास्लिम डिजाइन के साथ दस्तक देगा।

Oppo Find N5 Release Date आने के बाद कई तरह के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। इस जानकारी के बाहर आने के बाद Oppo Find N5 Price पर चर्चा शुरू हो गई है। ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत एक फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन के तहत होने की संभावना है। ओप्पो फाइंड एन5 की रिलीज डेट सामने आने के बाद कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ओप्पो इस फोल्डेबल फोन में DeepSeek AI इंटीग्रेशन कर सकती है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एन5 की लीक डिटेल्स
डिस्प्ले8 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट144hz
रैम-स्टोरेज12GB-512GB

ओप्पो फाइंड एन5 में मिल सकता है स्पेशल वॉयस कमांड फीचर

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि OPPO Find N5 फोन में DeepSeek AI इंटीग्रेशन के तहत वॉयस कमांड फीचर भी दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो के अपकमिंग फोन में DeepSeek R1 एआई मॉडल का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो इस फोन में पहले से ही DeepSeek R1 एआई इंस्टाल करके देगी। ऐसे में यूजर्स को इसे डाउनलोड करने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

इसके कई लीक्स सामने आए हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है इसमें 8 इंच की मेन स्क्रीन दी जा सकती है। इसकी कीमत 80 से 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ओप्पो फाइंड एन5 की रिलीज डेट सामने आने के बाद भी अभी तक ओप्पो फाइंड एन5 की कीमत को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories