Monday, March 17, 2025
HomeटेकOppo Find X10 Ultra: क्या ओप्पो के स्मार्टफोन में मिलेगी 8000mah की...

Oppo Find X10 Ultra: क्या ओप्पो के स्मार्टफोन में मिलेगी 8000mah की पावरफुल बैटरी? 80W का फास्ट चार्जर मचा सकता है धूम

Date:

Related stories

Oppo Find X10 Ultra: स्मार्टफोन मेकर ओप्पो इन दिनों अपने फाइंड एन5 फोल्डेबल फोन को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच ओप्पो फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन मेकर ओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा पर चुपचाप काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को काफी एडवांस खूबियों के साथ उतारा जा सकता है। ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ओप्पो सेगमेंट में पहली बार 8000mah की पावरफुल बैटरी दे सकती है। इंटरनेट पर काफी लोग Oppo Find X10 Ultra Price पर सर्च कर रहे हैं। ओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा की कीमत पर कई तरह की अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही हैं।

Oppo Find X10 Ultra में मिलेगी 8000mah की सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी!

ताजा लीक्स की मानें, तो अपकमिंग ओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी में 15 फीसदी की बेहतर एफिशियंसी देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसकी बैटरी साइज में बड़ी नहीं होगी, मगर परफॉर्मेंस के मामले में ओप्पो एस5 से बेहतर होगी।

वहीं, कुछ अन्य लीक खबरों में बताया जा रहा है ओप्पो इस फोन के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर दे सकती है। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि ओप्पो कंपनी इसमें 50W की मैग्नैटिक चार्जिंग की सुविधा भी जोड़ सकती है। Oppo Find X10 Ultra Price फ्लैगशिप सेगमेंट के हिसाब से तय हो सकती है। ओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा की कीमत 80000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा की लीक खूबियां
स्क्रीन7 इंच
चिपसेटस्नैपड्रैगन
बैटरी8000mah
बैक कैमरा64MP+48MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा में धूम मचा सकता है स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि ओप्पो अपने अपकमिंग Oppo Find X10 Ultra प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन सीरीज का प्रोसेसर दे सकती है। हालांकि, कुछ लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चाइनीज कंपनी इसमें एडवांस क्षमता के साथ मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। इस फोन को एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ लाने की आशंका जताई जा रही है।

इसके कैमरे में यूनिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। कंपनी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। वहीं, फ्रंट में भी डबल कैमरा मॉड्यूल दिए जाने की चर्चा चल रही है। Oppo Find X10 Ultra Price 1 लाख रुपये से अधिक होने की संभावना है। ओप्पो फाइंड एक्स10 अल्ट्रा की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories