मंगलवार, अक्टूबर 7, 2025
होमटेकOppo K13 Turbo 5G: 7000mAh की बैटरी वाले फोन पर 32 फीसदी...

Oppo K13 Turbo 5G: 7000mAh की बैटरी वाले फोन पर 32 फीसदी का बंपर डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर जानकर तुरंत कर देंगे ऑर्डर; जानें डील

Date:

Related stories

Oppo K13 Turbo 5G: स्मार्टफोन मार्केट में कुछ समय ओप्पो के जिस फोन ने अपनी यूनिक खूबियों की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। अब उसी स्मार्टफोन ओप्पो के13 टर्बो 5जी पर हैरान करने वाली छूट मिल रही है। इतना ही नहीं, शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन को तूफानी एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। यह तो आप जानते ही होंगे कि ओप्पो के फोन में कैमरा और डिजाइन काफी हटके होते हैं। मगर कंपनी ने इस फोन को 7000mAh की बैटरी से लैस किया है। ऐसे में यह फोन सिंगल चार्ज पर काफी लंबा चल सकता है।

Oppo K13 Turbo 5G फोन पर हजारों रुपये की सेविंग और हैरान करने वाला एक्सचेंज ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि ओप्पो के13 टर्बो 5जी मोबाइल पर 32 प्रतिशत की छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स कंपनी ने इसका दाम 33999 रुपये निर्धारित किया है। मगर डील के तहत इसके लिए 22999 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही कैशबैक, कई अन्य बैंक ऑफर्स का लाभ उठाने पर इस फोन का प्राइस काफी कम रेंज में आ जाएगा।

मगर असली ऑफर अब शुरू होता है। जी हां, फ्लिपकार्ट के मुताबिक, ओप्पो के इस मिडरेंज फोन पर 17640 तक की छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस डील का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले अपने एरिया का पिनकोड दर्ज करना होगा। इसके बाद ही यह साफ हो सकता है कि आपके क्षेत्र में यह ओप्पो फोन की डील उपलब्ध है या नहीं।

Photo Credit: Flipkart

एक से अधिक दिन तक चल सकती है बैटरी

वहीं, फोन मेकर के मुताबिक, ओप्पो के13 टर्बो 5जी मोबाइल में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी नॉर्मल इस्तेमाल पर एक दिन से अधिक टाइम तक चल सकती है। इसमें 6.8 इंच की एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस को शामिल किया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट के साथ कई एआई पावर्ड खूबियों का लाभ मिल सकता है। कंपनी ने इसमें 7000mm का भाप चेंबर मिलता है। इस वजह से यह फोन जल्दी गर्म नहीं होता है।

स्पेक्सओप्पो के13 टर्बो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 8450
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

लोगों को लुभाता है कैमरा सेटअप

उधर, ओप्पो फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP का प्रमुख कैमरा सेंसर और 2MP का मोनो कैमरा देखने को मिलता है। इसमें 10 गुना डिजिटल जूम की सुविधा और एलईडी फ्लैश लाइट की सुविधा दी गई है। वहीं, 16MP का फ्रंट कैमरा काफी वाइड फोटो भी प्रदान कर सकता है। बता दें कि कंपनी ने इसमें आईपीएक्स9, आईपीएक्स8 और आईपीएक्स6 वाटरप्रूफ फीचर को जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories