सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकOppo K13 Turbo 5G: लॉन्च से पहले सामने आई संभावित कीमत, क्या...

Oppo K13 Turbo 5G: लॉन्च से पहले सामने आई संभावित कीमत, क्या किफाएती प्राइस में मिलेगा इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस? जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Oppo K13 Turbo 5G: स्मार्टफोन मार्केट का राजा बनने के लिए ओप्पो ने बड़ी तैयारी कर ली है। अपकमिंग ओप्पो के13 टर्बो 5जी स्मार्टफोन में एडवांस कूलिंग फैन दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बढ़िया हो जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में अल्ट्रा-लार्ज VC कूलिंग चैंबर मिलेगा। ऐसे में जो लोग फोन में गेम खेलने का शौक रखते हैं, उनकी मौज आने वाली है।

Oppo K13 Turbo 5G Price in India

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि ओप्पो अपने आगामी स्मार्टफोन को मिडरेंज कैटेगरी में ला सकती है। ऐसे में रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो ओप्पो के13 टर्बो 5जी की इंडिया में कीमत 21999 रुपये से स्टार्ट हो सकती है।

Oppo K13 Turbo 5G Launch Date in India

कंपनी के मुताबिक, ओप्पो के13 टर्बो 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 11 अगस्त 2025 रखी गई है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ शॉपिंग साइट Flipkart पर भी लॉन्च किया जाएगा।

Oppo K13 Turbo 5G Specifications

अगर आप किसी गेमिंग फोन को ढूंढ रहे हैं, तो आपकी तलाश ओप्पो के13 टर्बो 5जी पर खत्म हो सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को घंटों तक बेहतरीन खेल के लिए तैयार किया गया है। एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर से आने वाली शार्प और रियल फील वाइब्रेशन के साथ 120FPS यानी (फ्रेम पर सेकेंड) की स्मूथ गेमिंग का अनुभव ले सकते हैं। इसमें इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस का आनंद लिया जा सकता है। ओप्पो के13 टर्बो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ में 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है।

स्पेक्सओप्पो के13 टर्बो 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 8450
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो के13 टर्बो 5जी में मिलेगा पावरफुल चार्जर

फोन मेकर ने इस बात की पुष्टि की है कि Oppo K13 Turbo 5G फोन में टर्बो ब्रीदिंग लाइट दी जाएगी। इसके साथ 8 रंगों वाली RGB लाइटिंग होगी। फोन में एक टर्बो ल्यूमिनस रिंग भी मिलेगी। इस दमदार फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W SUPERVOOC चार्जर आएगा। इसकी बैटरी 5 साल तक चलेगी। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं, फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप आने की संभावना है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories