Oppo K13 Turbo 5G: स्मार्टफोन मार्केट में मिडरेंज कैटेगरी काफी पॉपुलर है। यही वजह है कि अधिकतर फोन कंपनियां इस सेगमेंट में अपने धांसू फोन लाती रहती हैं। ओप्पो ने अपना नया पावरफुल गेमिंग फोन ओप्पो के13 टर्बो 5जी लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एक नहीं, बल्कि कई सारे यूनिक और दमदार फीचर्स को शामिल किया गया है। इस वजह से ओप्पो का नया फोन गूगल ट्रेंड्स में छाया हुआ है।
Oppo K13 Turbo 5G Price in India
फोन मेकर ओप्पो के मुताबिक, ओप्पो के13 टर्बो 5जी की इंडिया में कीमत 24999 रुपये रखी गई है। हालांकि, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का असली दाम 27999 रुपये निर्धारित किया गया है। मगर इस फोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29999 रुपये की बजाय 26999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, ओप्पो के13 टर्बो 5जी फोन की पहली सेल 18 अगस्त 2025 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart शॉपिंग साइट पर शुरू होगी।

ओप्पो के13 टर्बो 5जी गेमर्स को करेगा आकर्षित
फोन कंपनी ने Oppo K13 Turbo 5G स्मार्टफोन में अल्ट्रालार्ज 7000 mm VC कूलिंग सिस्टम शामिल किया है। इस फीचर की वजह से यह फोन भारी गेमिंग खेलने के बाद जल्दी गर्म नहीं होगा। इसमें MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है।
ओप्पो के13 टर्बो 5जी की धांसू बैटरी पावर
कंपनी ने Oppo K13 Turbo 5G मोबाइल में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जर दिया है। इसके साथ इसमें IPX9, IPX8 और IPX6 की रेटिंग दी गई है।
स्पेक्स | ओप्पो के13 टर्बो 5जी |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8450 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
बैटरी | 7000mAh |
चार्जर | 80W |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
ओप्पो के13 टर्बो 5जी का दमदार कैमरा सेटअप
इसके अलावा फोन मेकर ने Oppo K13 Turbo 5G फोन में धाकड़ कैमरा सेटअप भी जोड़ा है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आया है। साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 16MP का Sony IMX480 सेंसर देखने को मिलता है।