सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकOppo K13 Turbo Pro 5G: क्या इनोवेटिव फीचर्स के साथ मिलेगी टर्बो...

Oppo K13 Turbo Pro 5G: क्या इनोवेटिव फीचर्स के साथ मिलेगी टर्बो परफॉर्मेंस? 50MP प्राइमरी कैमरे में मिल सकती है DSLR वाली खास सुविधा

Date:

Related stories

Oppo K13 Turbo Pro 5G: ओप्पो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ मिडरेंज सेगमेंट में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। फोन मेकर मिडरेंजसेगमेंट में पहली बार ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी फोन में जबरदस्त फीचर्स जोड़ सकता है। फोन कंपनी अपने दमदार फोन को इसी महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो के आगामी फोन में धांसू स्टाइल, बढ़िया फीचर्स और किफाएती दाम लोगों को पसंद आ सकता है।

Oppo K13 Turbo Pro 5G Launch Date in India

स्मार्टफोन निर्माता ने बताया है कि ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही Flipkart पर भी उतारा जाएगा।

Oppo K13 Turbo Pro 5G Price in India

हालिया लीक्स पर गौर करें, तो दावा किया जा रहा है कि ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी की इंडिया में कीमत 20 से 25000 रुपये के आसपास रह सकती है।

Oppo K13 Turbo Pro 5G Specifications

बता दें कि ओप्पो अपनी अपकमिंग K13 स्मार्टफोन सीरीज में 2 मॉडलों को उतार सकता है। इसमें ओप्पो के13 टर्बो 5जी और ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी मॉडल आने की संभावना है। ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी की स्पेसिफेकशन्स के तहत इसमें कई इनोवेटिव फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। फोन में यूनिक और आकर्षक स्टाइल देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह फोन आते ही यूथ की पहली पसंद बन सकता है।

स्पेक्सओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
ओएसएंड्रॉयड 15
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी में मिल सकता है DSLR वाला फीचर

फोन कंपनी ने बताया है कि Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में टर्बो ब्राइटनिंग LED लाइटिंग मिलेगी। साथ ही 8 विविड कलर्स फोन के लुक में चार चांद लगा सकते हैं। कंपनी इस फोन में पावरफुल स्ट्रोम इंजन कूलिंग फैन देगी। इससे मोबाइल में गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने वालों की मौज आ सकती है। ओप्पो ने बताया है कि इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का SUPERVOOC फास्ट चार्जर दिया जाएगा।

इसके अलावा कई लीक्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर दे सकती है। इसमें DSLR की तरह ही 10 गुना डिजिटल जूम की सुविधा को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में यह फोन फोटोग्राफर्स को भी लुभाने में कामयाब हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories