Perplexity AI: स्मार्टफोन में आप ढेर सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते होंगे। इनमें से कुछ ऐप्स एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल के भी हो सकते हैं। चैटबॉट की बढ़ती लोकप्रियता ने कई नए एआई टूल को आगे आने का अवसर दिया है। अब यूजर्स छोटे-छोटे सवालों से लेकर मुश्किल टास्क के लिए एआई की मदद ले रहे हैं। ऐसे में Airtel ने अपने सभी कस्टमर्स को बहुत बड़ी सौगात दी है। भारती एयरटेल ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया है कि सभी ग्राहकों को पेरप्लेक्सिटी प्रो एआई का वार्षिक प्लान मुफ्त दिया जाएगा।
Perplexity AI के साथ भारती एयरटेल ने की पार्टनरशिप
टेलीकॉम कंपनी Airtel के मुताबिक, लगभग 36 करोड़ ग्राहकों को पेरप्लेक्सिटी प्रो एआई की सालाना मेंबरशिप दी जाएगी। इसके लिए भारती एयरटेल ने पेरप्लेक्सिटी एआई टूल कंपनी के साथ पार्टनशिप की है। बता दें कि पेरप्लेक्सिटी एक एआई पावर्ड सर्च इंजन है, जिसके जरिए यूजर्स रियल टाइम में आसानी से अपनी संवाद की भाषा में सटीकता के साथ डीप सर्च कर सकते हैं। पेरप्लेक्सिटी एआई यूजर्स द्वारा किसी विषय से संबंधित खोज करने पर उन्हें सरल बेव पेजों का एक्सेस देता है। साथ ही इसमें सेल्फ लर्निंग एआई का सपोर्ट भी मिलता है।

पेरप्लेक्सिटी एआई टूल में मिलेंगे कई फायदें
Airtel ने Perplexity AI टूल का मुफ्त एक्सेस देने का ऐलान किया है। इससे एयरटेल यूजर्स को काफी राहत मिल सकती है। दरअसल, पेरप्लेक्सिटी एआई के प्रो वर्जन में काफी प्रोफेशनल क्षमताएं देखने को मिलती हैं। इस सुविधा के जरिए यूजर्स आसानी से गहरी रिसर्च, इमेज जेनरेशन, फाइल अपलोड, एनालिसिस के साथ पेरप्लेक्सिटी एआई लैब्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान 17000 रुपये है। मगर एयरटेल के सभी ग्राहक ‘Airtel Thanks App’ पर लॉगइन करके इसका मुफ्त में आनंद ले सकते हैं। बता दें कि पेरप्लेक्सिटी एआई साल 2022 में स्थापित हुआ था। यह एआई टूल साधारण सर्च इंजन से हटकर यूजर्स को उनके सवालों के जवाब प्रदान करता है।